मुंबई में शुक्रवार को राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन के औपचारिक उद्घाटन के बाद विधायी कार्यों पर मंथन शुरू हुआ। इस दौरान ओम बिरला ने लोकतांत्रिक मूल्यों पर अपने विचार प्रकट किए।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में घटती बैठकों की संख्या और बढ़ती अनुशासनहीनता को लेकर चिंता व्यक्त की हैं। मुंबई में शुक्रवार को राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन के औपचारिक उद्घाटन के बाद विधायी कार्यों पर मंथन शुरू हुआ। इस दौरान ओम बिरला ने लोकतांत्रिक मूल्यों पर अपने विचार प्रकट किए।
सम्मेलन में देशभर के विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सहित 1470 विधायक शामिल हुए। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे बीच विचारधाराओं के आधार पर मतभेद हो सकते हैं। कानून बनाते समय तर्क-वितर्क हो सकते हैं लेकिन चर्चा न होने देना लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
नवाचार में यूपी की विधायक अदिति सिंह को मिला स्थान…
विधायकों के राष्ट्रीय सम्मलेन में 75 ऐसे माननीयों का चयन किया गया है, जिन्होंने नवाचार के माध्यम से अपने क्षेत्र में अनोखा काम किया है। इस सूची में उत्तर प्रदेश की एकमात्र रायबरेली सदर की भाजपा विधायक अदिति सिंह को स्थान मिला है। वहीं, महाराष्ट्र, तेलंगाना समेत कई राज्यों से कई विधायकों ने इस सूची में अपनी जगह बनाई है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जोखिमों को लेकर दुनिया भर में चर्चा चल रही है। संभवत इसी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के एक वीडियो ने हलचल मचा दी। जब तकनीकी टीम ने जांच की तो पता चला कि यह पूरा वीडियो ही झूठा है और स्वास्थ्य मंत्री ने कभी ऐसा कोई बयान दिया नहीं है।
जानकारी मिली है कि कुछ दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जैसा हूबहू व्यक्ति उन्हीं की आवाज में यह कह रहा है कि राष्ट्रीय मधुमेह उपचार कार्यक्रम से जुड़ने का यही आखिरी मौका है। यदि आपको मधुमेह है तो आप वेबसाइट पर जाकर पंजीयन कराएं।
इस वीडियो के स्वास्थ्य मंत्रालय तक पहुंचते ही हलचल मच गई क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री ने कभी ऐसा बयान दिया ही नहीं। न ही इस तरह की योजना को लेकर कोई चर्चा की है। जब तकनीकी टीम ने इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए जांच शुरू की तो पाया कि पूरा वीडियो ही झूठा है।