Search
Close this search box.

एशेज में ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड की चुनौती, जानें कब और कहां देख पाएंगे मैच

Share:

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज की शुरुआत शुक्रवार (16 जून)  को हुई। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट का पहला मुकाबला एजबेस्टन (बर्मिंघम) में खेला जा रहा है। 2021 में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तब ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से जीत हासिल की थी। इस बार कंगारू टीम को अगर एशेज पर कब्जा बरकरार रखना है तो उसे मजबूत इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

दोनों टीमों के बीच 341वां टेस्ट मैच है। अब तक के रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा इंग्लैंड पर भारी है। कंगारू टीम ने उसे 140 मैचों में हराया है। वहीं, इंग्लैंड को 108 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 92 मैच ड्रॉ रहे हैं।

हम आपको मैच मैच के लाइव टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी आपको यहां दे रहे हैं:

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट कब होगा?
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट 16 से 20 जून के बीच होगा।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट कहां खेला जाएगा?
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट एजबेस्टन में खेला जाएगा।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट कितने बजे शुरू होगा?
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच की शुरुआत स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे) से शुरू होगा।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट भारत में कहां देख सकते हैं?
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट का टेलीविजन में सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर होगा। वहीं, ऑनलाइन आप यह मैच सोनी लिव एप और वेब साइट (Sony Liv)पर देख सकते हैं। वहीं, इस मैच से जुड़ी खबरें= पर पढ़ सकते हैं।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11 घोषित
इंग्लैंड की टीम ने मैच से पहले ही अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी है। मार्क वुड के ऊपर अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉड को तरजीह दी गई है। वहीं, संन्यास के बाद वापस लौटे मोईन अली को भी टीम में जगह मिली है। बेन डकेट और जैक क्रॉली ओपनिंग करेंगे। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जॉनी बेयरस्टो के ऊपर होगी।

बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, ओली रॉबिंसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news