Search
Close this search box.

भारत पर कम होगा कर्ज का बोझ, 2022-23 में कर्ज जीडीपी का करीब 81.8 फीसदी रहा

Share:

 

रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस का अनुमान है कि भारत के कर्ज के बोझ में कमी आएगी। हालांकि, भारत की राजकोषीय मजबूती के लिए कर्ज का सस्ता होना जरूरी है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में तीव्र वृद्धि देश के कर्ज बोझ में गिरावट के अनुमानों का एक प्रमुख बिंदु है। वर्तमान मूल्य पर जीडीपी वृद्धि दर 11 फीसदी रहने का अनुमान है। भारत में सामान्य सरकारी कर्ज अपेक्षाकृत ऊंचे स्तर पर है। 2022-23 के लिए यह जीडीपी का लगभग 81.8 फीसदी रहा है, जबकि बीएए-रेटिंग के लिए इसका औसत लगभग 56 फीसदी है।

मूडीज ने भारत को स्थिर परिदृश्य के साथ बीएए3 की क्रेडिट रेटिंग दी हुई है। बीएए3 निवेश योग्य सबसे निचली रेटिंग है। मूडीज के प्रतिनिधि रेटिंग में सुधार पर शुक्रवार को सरकार के अधिकारियों से भी मिलने वाले हैं। इस मुलाकात को रेटिंग में सुधार की पहल के तौर पर देखा जा रहा है।

5जी प्रौद्योगिकी से रोजगार क्षेत्र में आएगा क्रांतिकारी बदलाव
देश में 5जी प्रौद्योगिकी के क्रियान्वयन से रोजगार की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।  इससे देश के प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए अपार संभावनाएं खुलेंगी। टीमलीज सर्विसेज की रिपोर्ट के अनुसार, 80 फीसदी से अधिक भारतीय कंपनियों का मानना है कि 5जी प्रौद्योगिकी से आईटी, बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्र में रोजगार सृजन एवं कौशल विकास को लेकर व्यापक संभावनाएं बनेंगी। 46 फीसदी कंपनियों ने कहा, 5जी के क्रियान्वयन से पहले साल में ही 61-80 फीसदी रोजगार का सृजन होगा। वहीं, 41 फीसदी कंपनियों का मानना है कि इससे अगले तीन साल में रोजगार सृजन पर 80 फीसदी से अधिक प्रभाव पड़ेगा।

पीएलआई योजना की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
टीमलीज सर्विसेज के सीईओ (स्टाफिंग) कार्तिक नारायण ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र के लिए 12,000 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना के साथ उल्लेखनीय निवेश से हम क्षेत्र में रोजगार सृजन को लेकर सकारात्मक हैं। पीएलआई का 25 फीसदी सिर्फ रोजगार सृजन के लिए है।

सेबी ने चोकसी के बैंक, म्यूचुअल फंड व डीमैट खाते किए जब्त
बाजार नियामक सेबी ने 5.35 करोड़ रुपये की वसूली के लिए भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के बैंक, म्यूचुअल फंड और डीमैट खातों को जब्त करने का आदेश दिया है। चोकसी को अक्तूबर, 2022 में सेबी ने गीतांजलि जेम्स के शेयरों के कारोबार के मामलों में वसूली का नोटिस दिया था। चोकसी गीतांजलि जेम्स के चेयरमैन थे। सेबी ने कहा, 5.35 करोड़ में पांच करोड़ जुर्माना और 35 लाख रुपये ब्याज है। सेबी ने सभी बैंकों, डिपॉजिटरी और म्यूचुअल फंड से कहा है कि वे इन खातों से कोई भी रकम निकालने की सुविधा न दें।

सोने की तस्करी में सीमा शुल्क विभाग के दो अफसर गिरफ्तार
केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के माध्यम से सोने की तस्करी में शामिल सीमा शुल्क विभाग के दो अधिकारियों अनिल कुमार और सुनीर को राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। दोनों क्रमश: कोल्लम और तिरुवनंतपुरम के रहने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों चार जून को अबुधाबी से तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। तभी गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने दोनों अधिकारियों की तलाशी लेकर उनसे 4.8 किलोग्राम सोना जब्त कर लिया। दोनों ने सोने को बेल्ट के पीछे छुपाकर कमर के चारों ओर लपेटा हुआ था।

आंध्र प्रदेश में मार्गदर्शी चिटफंड की 242 करोड़ की संपत्ति होगी अटैच
आंध्र प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत मार्गदर्शी चिट फंड प्राइवेट लिमिटेड (एमसीएफपीएल) की 242 करोड़ रुपये की चल संपत्तियों को अटैच करने का आदेश जारी किया। ये चल संपत्तियां एयरटेल, गेल, एचडीएफसी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और आईटीसी जैसी अन्य कंपनियों में रखे इक्विटी शेयरों और म्यूचुअल फंड के रूप में हैं। एडीजीपी सीआईडी एन संजय ने बताया कि सरकार ने 242 करोड़ रुपये की वित्तीय संपत्तियों को अटैच करने के लिए दूसरी सूची को मंजूरी दी है। हाल ही में कंपनी की 793 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की गई थी। इसके साथ ही एक महीने के भीतर मार्गदर्शी चिट फंड प्राइवेट लिमिटेड की कुल 1,035 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच हो चुकी हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news