Search
Close this search box.

मादा गुलदार का शव मिलने से मचा हड़कंप, दबंगों से आहत महिला ने SSP से लगाई न्याय की गुहार

Share:


मेरठ के कंकरखेड़ा में दबंगों से परेशान एक महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि आरोपी उसके मकान पर जबरन कब्जा करना चाहते है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पावली खास निवासी गुलशमा ने बृहस्पतिवार को पुलिस को बताया कि काफी समय पूर्व उसके पति की मौत हो गई थी। जिसके बाद वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है। आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाला एक परिवार उसके साथ आए दिन बदतमीजी करता है। आरोप लगाया कि आरोपी गांव के रास्ते में उसके साथ छींटाकशी में अभद्रता करते हैं।

आरोप है कि चार दिन पूर्व पड़ोसी जबरन उसके घर में घुस गए थे। जहां आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की थी। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की थी। लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर कार्रवाई नहीं की थी।

वहीं, बृहस्पतिवार सुबह को पीड़िता दोनों बच्चों के साथ घर में मौजूद थी। इसी बीच घर के अंदर से धुआं निकलने लगा। घर से धुआं निकलता देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। इस दौरान घर में रखी चारपाई जली हुई थी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बिजनौर के शेरकोट में गांव हादकपुर मार्ग पर भट्टे के पास मृत मादा गुलदार का शव मिला है। शव मिलने से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने शव को कब्जे को लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मृत गुलदार के शव को देखने से प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि जैसे दो गुलदारों की वर्चस्व को लेकर आपस में जंग हुई हो। मृत गुलदार के सिर और पेट पर जख्म बने हैं।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गांव हादकपुर मार्ग पर एक व्यक्ति का ईंट भट्टा है। भट्टे से करीब 200 मीटर की दूरी पर गुलदार का शव मिला। शव के मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को दी। कुछ ही देर में अधिकारी मौके पर पहुंचे। वन विभाग के अधिकारियों ने पहले काफी देर तक जांच की। फिर बाद में अधिकारियों ने मृत मादा गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। वन सरंक्षक रमेशचंद्रा ने बताया कि मृत मादा गुलदार के शव को देखने से लग रहा है कि उसकी आयु अभी कम है। एसडीओ अंशुमन मित्तल का कहना है कि गुलदार का शव देखकर लगता है कि यह आपसी जंग में दूसरे गुलदार के हमले से ही मारा गया। जिसके सिर व पेट पर जख्म हैं। शव को देख कर गुलदार की आयु का अनुमान लगाना कठिन है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा। फरवरी 2021 में भी इस जंगल से गुलदार का शव बरामद हुआ था। उसकी मौत भी आपसी जंग का ही नतीजा थी।

 नया वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर बिजनौर जनपद के नूरपुर जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी सांकेतिक आंदोलनरत है। एक सूत्रीय मांगों को लेकर मेरठ, मुज्जफरनगर और बिजनौर में चल रहे आंदोलन के समर्थन में  जिला सहकारी बैंक नूरपुर के के कर्मचारी हाथ पर काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं।

शाखा प्रबंधक राजीव यादव ने बताया कि वर्ष 2021 में जिला सहकारी बैंकों में वेतन पुनरीक्षण किया गया था। लेकिन 27 माह से अधिक समय बीतने के बाद भी पूरे प्रदेश में नया वेतनमान लागू नही हो पाया है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सांकेतिक आंदोलन के साथ बैंक में कार्य कर तो रहे हैं। लेकिन हाथों पर काली पट्टी बांधकर इस बात का विरोध कर रहे हैं। कि सरकार हमारी मांग पर सुनवाई करें। आंदोलन करने वालो वरुण कुमार, ताराचंद, नतीश कुमार, प्रशांत कुमार आदि बैंक कर्मचारी शामिल हैं।

भुवनेश्वर में आयोजित 62वीं नेशनल अंतर राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रियंका गोस्वामी ने 20 हजार रेस वाक में रजत पदक झटका है। गुरुवार को पहले दिन 20 हजार रेस वाक में प्रियंका गोस्वामी ने 1 घंटा 40 मिनट में रेस पूरी कर रजत पदक जीता। इस प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक राजस्थान की भावना जाट ने 1 घंटा 37 मिनट में जीता एवं कांस्य उत्तर प्रदेश की वंदना ने 1 घंटा 41 मिनट में जीता।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बुधवार को रजपुरा गांव के विपिन चौधरी को मेरठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। विपिन इससे पहले गांव के प्रधान और सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव की पुरानी पार्टी प्रसपा के तीन साल जिलाध्यक्ष रहे हैं। मंगलवार को सपा के जिलाध्यक्ष रहे जयवीर सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया था। अब सपा की जिला कार्यकारिणी का जल्द गठन हो सकता है।

विपिन चौधरी सपा के किसी भी गुट से जुड़े हुए नहीं बताए जाते। ऐसा माना जा रहा है कि सपाइयों की गुटबंदी के चलते उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह के अलावा ओमपाल गुर्जर, जितेंद्र गुर्जर और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान समेत कई नाम चल रहे थे। राजपाल सिंह पहले भी दो बार जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। वह अखिलेश यादव के करीबी पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के नजदीकी हैं, मगर इस बार बाजी विपिन चौधरी के हाथ लगी है।

मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, उसे मजबूती से निभाऊंगा। इस जिम्मेदारी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद। सभी सपाइयों को साथ लेकर चलेंगे।

जिलाध्यक्ष की राह मेरठ में आसान नहीं है। चुनौतियां बहुत हैं। न केवल विपक्ष की भूमिका का मेरठ में सही तरह से निर्वहन करना होगा, बल्कि पार्टी के सभी धड़ों को एकसूत्र में बांधना होगा। यह इतना आसान नहीं है क्योंकि मुख्य रूप से तीन धड़ों के इर्द-गिर्द घूमने वाली सपाई राजनीति में सभी धड़े अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे।
बीएड प्रवेश परीक्षा का पहली पाली में हुआ सामान्य ज्ञान और हिंदी व अंग्रेजी का पेपर सकुशल हो गया। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने पेपर काफी सरल बताया है। उन्होंने कहा कि पेपर में ऐसा कुछ भी अतिरिक्त नहीं था, जो मुश्किल में डालने वाला हो। एक अभ्यर्थी ने बताया कि सामान्य ज्ञान में पूछा गया कि सिंधु घाटी की सभ्यता में जल संरक्षण किस तरह से किया जाता था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू किस राज्य की राज्यपाल रही हैं। मोबाइल से जुड़ा भी एक सवाल पूछा गया कि चार्जर में किस तरह का ट्रांसफार्मर लगा होता है।
विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों के लिए पीवीवीएनएल की ओर से जिला स्तर पर भी कॉल सेंटर बनाया गया है। उपभोक्ताओं को अगर विद्युत संबंधी कोई भी शिकायत करनी है तो वह 1912 और टोल फ्री नंबर के अलावा 9193330312 नंबर पर शिकायत कर सकता है। बुधवार को भी इस नंबर पर विद्युत संबंधी सात शिकायतें आईं जिनका निवारण कराया गया।
बिजली चोरी रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से निर्देश भी जारी किए गए हैं। पीवीवीएनएल बिजली चोरी के चलते होने वाले लाइन लॉस को रोकने के लिए बुधवार रात से अभियान चलाएगा। विभाग सबसे पहले अहमद नगर, भूसामंडी, विकासपुरी, डाबका, खुशहाल नगर क्षेत्रों में बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाएगा। इन क्षेत्रों में 50 से 70 फीसदी तक बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं।
विद्युत आपूर्ति को लेकर पीवीवीएनएल के मुख्य अभियंता अनुराग अग्रवाल, अधिक्षण अभियंता शहर राजेंद्र बहादुर ने सदर बिजली घर, जागृति विहार बिजली घर समेत कई बिजलीघरों का निरीक्षण किया। सभी जगह समस्या का निवारण कराया गया।

उन्होनें संबंधित बिजलीघरों के जेई को मौके पर जाकर ट्रांसफार्मरों की मॉनिटरिंग व लाेड का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों की ओर से शहर के सभी 50 बिजलीघरों की वोल्टेज भी बढ़वाई गई। जहां 9.5केवी वॉल्टेज आ रही थी उसे बढ़ाकर अब 10.5 केवी कर दिया गया है। इससे शहर में फाल्ट आदि की समस्याओं में भी कमी आएगी।

प्रदेशभर में छाए बिजली संकट के चलते सभी जिलों में मरम्मत कार्यों और नए कार्यों के लिए किए जाने वाले शटडाउन पर रोक लगा दी गई है। गुरु नानक नगर में सुबह 11 बजे करीब 11 केवी के एबी केबल में आग लग गई। केबल को ठीक करने में करीब 3 घंटे का समय लगा, इस दौरान क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाई।
माधवपुरम में भी एबी केबल जलने से दोपहर 12:30 से लेकर करीब 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। शास्त्रीनगर, जागृति विहार, के ब्लॉक, श्याम नगर, मंगलपांडे नगर, साकेत, दिल्ली राेड रामलीला ग्राउंड आदि क्षेत्रों में भी बिजली आती जाती रही। अधीक्षण अभियंता शहर राजेंद्र बहादुर ने बताया कि केबल जलने की शिकायत आई थी, जिसे सही करा दिया गया।
मेरठ में भीषण गर्मी के बीच बिजली भी लोगों को रुला रही है। बुधवार को गुरुनानक नगर और माधवपुरम में 11 केवी की एबी केबल जलने से क्षेत्र के लोगों को करीब 3 घंटे तक बिजली नहीं मिली। लोड बढ़ने से फाल्ट और ट्रिपिंग के मामले भी बढ़ गए हैं।

बीपरजोय चक्रवाती तूफान के चलते दो दिन बाद ही गर्मी से राहत के आसार हैं। अभी 48 घंटे तक तेज धूल भरी हवा और सूरज की तपिश के चलते मौसम गर्म रहेगा।धूल भरी हवा के चलते प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है।

बुधवार को भी तेज हवा के कारण शहर में कई क्षेत्रों में हर पंद्रह मिनट में विद्युत आपूर्ति बाधित होती रही। इस बीच पीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक चैत्रा वी ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। फाल्ट सही करने में देरी पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय करते  हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है। देहात क्षेत्रो में कृषि नलकूप फीडर में हर हाल में 10 घंटे विद्युति आपूर्ति करने के भी निर्देश दिए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news