Search
Close this search box.

डौकी में खड़ी मिली लुटेरों की कार, मनी एक्सचेंजर के साथ हुई थी घटना; तलाश में जुटी पुलिस

Share:

आगरा में मनी एक्सचेंजर को गोली मारकर बदमाश 17 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा लूट ले गए। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है। लुटेरों की कार डौकी में खड़ी मिली।

आगरा के फतेहाबाद रोड पर बंसल नगर में मनी एक्सचेंज के संचालक रचित क्वात्रा से 17 लाख की विदेशी मुद्रा लूटने के बाद बदमाश लखनऊ की तरफ भागे थे। लूट में प्रयुक्त स्विफ्ट गाड़ी को लखनऊ एक्सप्रेसवे के पास सर्विस रोड पर खड़ी करके गए थे। पुलिस को बृहस्पतिवार को कार लावारिस खड़ी मिल गई। उसके चोरी की होने की आशंका है। बदमाशों की पहचान के लिए जेल से छूटे अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है।

13 जून की है वारदात

मनी एक्सचेंज ताजगंज स्थित बंसल नगर में है। 13 जून को वारदात हुई थी। संचालक रचित क्वात्रा और मनीष शर्मा एक्सचेंज से घर जा रहे थे। तीन बदमाशों ने रचित से बैग लूटा। विरोध करने पर गोली मार दी। वह घायल हो गए थे। डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि जिस कार से बदमाश आए थे, वह बृहस्पतिवार को डौकी थाना क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर खड़ी मिली। गाड़ी पर हरियाणा की नंबर प्लेट लगी हुई थी। नंबर से कार मालिक के बारे में पता किया जा रहा है।

लखनऊ भागने की आशंका

पुलिस को आशंका है कि बदमाश वारदात के बाद सीधे एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर पहुंचे। गाड़ी को खड़ी करने के बाद दूसरे वाहन से लखनऊ की तरफ गए होंगे। इसलिए एक टीम लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने कार पर नंबर प्लेट फर्जी लगाई थी। गाड़ी चोरी की भी हो सकती है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए छह टीम लगी हैं। दिल्ली एनसीआर के गैंग पर भी पुलिस को शक है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news