गर्मी का मौसम अपने साथ कई तरह की परेशानियां लेकर आता है। तेज धूप और धूल भरी आंधी की वजह से हर कोई काफी ज्यादा परेशान रहता है। धूप की वजह से लोग अपने घरों के बाहर निकलने के भी बचते हैं क्योंकि तेज धूप की वजह से लोगों की स्किन काफी डैमेज हो जाती है। स्किन पर सनबर्न और टैनिंग समेत कई तरह की परेशानियां सामने आने लगती हैं। यही वजह है कि गर्मी के मौसम में स्किन का खास ध्यान रखना पड़ता है। गर्मी में जिस तरह से स्किन का ध्यान रखना चाहिए, ठीक उसी तरह से बालों पर भी ध्यान देना बेहद जरूरी है।
दरअसल, इस मौसम में बाल बेहद चिपचिपे हो जाते हैं। जिसकी वजह से ये दिखने में काफी ऑयली लगते हैं। जिनके बाल लंबे होते हैं, वो हर रोज बालों को धो भी नहीं सकते। ऐसे में हम आपको चिपचिपे बालों से छुटकारा पाने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। अगर गर्मी के मौसम आप भी चिपचिपे बालों से परेशान हैं तो ये तरीके अपनाकर आप इससे छुटकारा पा सकते हैं।
अगर आप चिपचिपे बालों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो हफ्ते में कम से कम तीन बार बाल धोएं। अगर ऐसा नहीं कर पा रही हैं तो हेयर वॉश करने के लिए ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये भी आपको चिपचिपे बालों से राहत दिलाएगा।