Search
Close this search box.

फाइनल के बाद रात भर मना था चेन्नई की जीत का जश्न, मोईन अली सहित इन खिलाड़ियों ने छोड़ दी थी फ्लाइट

Share:

पिछले महीने एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया था। मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई दूसरी ऐसी टीम बनी थी, जिसने पांच बार आईपीएल जीता था। आईपीएल के इतिहास में पहली बार कोई फाइनल मैच रिजर्व डे पर खेला गया था। बारिश के कारण फाइनल मैच तय समय पर नहीं हो पाया था और यह मुकाबला रिजर्व डे पर खेला गया था। चेन्नई के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने बताया कि जीत के बाद टीम ने किस तरह खुशी मनाई, जिसके कारण कई टीम के विदेशी खिलाड़ियों जैसे मोईन अली और ड्वेन प्रिटोरियस को अपनी फ्लाइट तक मिस करनी पड़ी थी।

कॉनवे ने बताया “वह पागलपन था, मोईन अली ने अपनी फ्लाइट तक छोड़ दी थी और अगले दिन इंग्लैंड के लिए रवाना हुए थे। टीम के गेंदबाजी सलाहकार ऐरिक सिमंस ने अपनी फ्लाइट को रद्द कर दिया, डवेन प्रेटोरियस ने भी अपनी फ्लाइट छोड़ दी, हालांकि किसी तरह उनका परिवार एयरपोर्ट पहुंच गया था। हम सारी रात टीम रुम में ही बैठे थे और सुबह नौ बजे तक जश्न मनाया, हमारे सफर में आए हर पल को याद किया। धोनी हमारे बीच ही थे, हम सबने एक अच्छा समय व्यतीत किया उसके बाद कुछ लोग ब्रेकफास्ट के लिए चले गए और कुछ सोने के लिए।”

कॉनवे ने कहा “मैं खुद को काफी खुशकिस्मत समझता हूं जो मैंने धोनी के साथ समय बिताया, उनके लिए काफी इज्जत है। जब भी वह किसी रुम में आते हैं तो उनके पास एक अलग माहौल होता है। आप उनके पास जाइए बात कीजिए, उन्हें समझिए कि वह क्या कहते हैं, क्योंकि यह उनके क्रिकेट के स्तर की बात है और जो उन्होंने क्रिकेट में हासिल किया है।”

आईपीएल 2023 के फाइनल में, सीएसके ने गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आखिरी गेंद पर रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हराया था। रवींद्र जडेजा ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में अंतिम दो गेंदों पर 10 रन बनाकर अपनी टीम को रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनाया था। बारिश की वजह से रिजर्व डे पर खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए थे। हालांकि, बारिश की वजह से चेन्नई की पारी 15 ओवर की कर दी गई थी और 171 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे चेन्नई ने पांच विकेट खोकर आखिरी गेंद में हासिल कर लिया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news