कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि राहुल गांधी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई न्याय संगत नहीं है। चिदंबरम ने मंगलवार को बयान में कहा कि कांग्रेस कानून के गलत इस्तेमाल का विरोध कर रही है। यह विरोध जारी रहेगा। अगर ईडी नियम का पालन करते हुए कार्रवाई करती तो कोई समस्या नहीं थी। ईडी मनमाने ढंग से काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि ईडी को बताना चाहिए कि राहुल का निर्धारित अपराध क्या है? इसका ईडी कोई जवाब नहीं दे रहा। उल्लेखनीय है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने सोमवार को तलब कर लगभग आठ घंटे तक सवाल-जवाब किए। आज पुन: राहुल गांधी को ईडी दफ्तर बुलाया गया है। ईडी के इस कदम को गलत ठहराते हुए कांग्रे देशभर में प्रदर्शन कर रही है। इस क्रम में दिल्ली में कई कांग्रेस नेताओं को कल पुलिस ने हिरासत में लिया। कल के विरोध प्रदर्शन में चिदंबरम भी शामिल हुए थे। कांग्रेस का आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने वरिष्ठ नेता के साथ बदसलूकी की। आज भी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए राजधानी में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।