कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा भाजपा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का सहारा लेकर जनता की आवाज उठाने वाले नेता राहुल गांधी को परेशान कर रही है। सुरजेवाला ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सोचने की बात है कि मोदी सरकार के निशाने पर सिर्फ राहुल गांधी ही क्यों हैं?
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा राष्ट्रीय सुरक्षा सहित देश के बुनियादी मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद की है। इस कारण भाजपा उन्हें जांच एजेंसियों के माध्यम से परेशान करा रही है। राहुल गांधी ने हमेशा महंगाई से हो रही जनता की बदहाली पर सवाल खड़े किए हैं। जब बुनियादी मुद्दों पर सरकार के पास जवाब नहीं होता तो वह ईडी को लगा देती है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मुद्दों पर तो बात करना ही नहीं चाहती। दो करोड़ नौकरी हर साल देने का वादा किया था लेकिन अब इस मुद्दे पर बात ही नहीं कर रहे।
उल्लेखनीय है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने सोमवार को तलब कर लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की। आज भी राहुल गांधी को ईडी दफ्तर बुलाया गया है। ईडी के इस कदम को गलत ठहराते हुए कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है। इस क्रम में दिल्ली में कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को कल पुलिस ने हिरासत में लिया। आज भी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए राजधानी में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।