ग्रीस के तट पर सैकड़ों प्रवासियों को ले जा रही नौका के डूबने से 79 लोगों की मौत हो गई है।
सिंगापुर : विष्णुबाई पर हमला करने वाला चीनी दोषी करार
चीनी मूल के एक युवक को सिंगापुर में कोविड-19 महामारी के दौरान कार्यालय जा रही एक भारतीय महिला को ठीक ढंग से मास्क न पहनने पर अपशब्द कहने और उसके साथ मारपीट मामले में दोषी करार दिया गया। 32 वर्षीय वोंग जिंग फोंग ने मई 2021 में चो चू कांग में नॉर्थवेल परिसर के पास 57 साल की हिंडोचा नीता विष्णुबाई के साथ मारपीट कर दुर्व्यवहार किया था। वोंग और उसकी मंगेतर ने विष्णुबाई को आवाज लगाकर अपशब्द कहे व मारपीट की।
किडनी से 801 ग्राम का स्टोन निकाल बनाया रिकॉर्ड
श्रीलंकाई सेना के डॉक्टरों ने दुनिया का सबसे भारी किडनी स्टोन निकाल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। अस्पताल के प्रमुख यूरोलॉजिस्ट, लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. के सुदर्शन की टीम ने 13.37 सेमी लंबाई का 801 ग्राम वजनी स्टोन किडनी से निकालकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया है। इससे पूर्व दुनिया का सबसे लंबा (13 सेंटीमीटर) किडनी स्टोन, 2004 में भारत में निकाला गया था। वहीं, सबसे भारी 620 ग्राम का स्टोन पाकिस्तान में 2008 में निकाला गया था।