Search
Close this search box.

आत्मघाती हमले में मारे गए तालिबान के डिप्टी गवर्नर के जनाजे में विस्फोट, 11 लोगों की मौत

Share:

टोलो न्यूज के मुताबिक, धमाका बदख्शान के फैजाबाद स्थित नवाबी मस्जिद में हुआ। हमलावरों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

अफगानिस्तान के बदख्शान प्रांत के डिप्टी गवर्नर निसार अहमद अहमदी के अंतिम संस्कार के दौरान गुरुवार को एक मस्जिद के पास हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धमाका बदख्शान के फैजाबाद स्थित नवाबी मस्जिद के पास हुआ।हमलावरों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बता दें, बदख्शान के डिप्टी गवर्नर निसार अहमद अहमदी की मंगलवार सुबह एक आत्मघाती हमले में मौत हो गई थी। बदख्शान की प्रांतीय राजधानी फैजाबाद में हुए हमले में डिप्टी गवर्नर के ड्राइवर की भी मौत हो गई थी और 10 अन्य लोग घायल हुए थे।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को अहमदी के जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर के अनुसार, गुरुवार को नबावी मस्जिद के पास हुए विस्फोट में मारे गए लोगों में तालिबान का एक पूर्व पुलिस अधिकारी भी शामिल था और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ताकोर ने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संचार एवं संस्कृति विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बगलान के पूर्व पुलिस प्रमुख सफीउल्लाह समीम गुरुवार को विस्फोट में मारे गए।

पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने हमले की निंदा की
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया कि मस्जिदों पर हमला आतंकवादी कृत्य है और यह मानवीय और इस्लामी मूल्यों के खिलाफ है।

फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मंगलवार को हुए कार बम विस्फोट की जिम्मेदारी सशस्त्र समूह आईएसआईएल ने ली थी। वहीं विस्फोट के बाद तालिबान के सुरक्षा बलों ने आईएसआईएल के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news