Search
Close this search box.

सुनक बोले- ब्रिटेन करेगा पहले AI विश्व सम्मेलन की मेजबानी, PTI छोड़ने वाले नेताओं ने बनाई पार्टी

Share:

इसमें प्रमुख देशों, प्रमुख तकनीकी कंपनियों और शोधकर्ताओं को एआई के सबसे महत्वपूर्ण जोखिमों के मूल्यांकन और निगरानी के लिए सुरक्षा उपायों पर सहमत होने के लिए एक साथ लाया जाएगा।

अमेरिका के दौरे पर गए ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने  इस साल के अंत में कृत्रिम मेधा (एआई) पर पहली बार वैश्विक शिखर सम्मेलन की योजना की घोषणा की।

इसमें प्रमुख देशों, प्रमुख तकनीकी कंपनियों और शोधकर्ताओं को एआई के सबसे महत्वपूर्ण जोखिमों के मूल्यांकन और निगरानी के लिए सुरक्षा उपायों पर सहमत होने के लिए एक साथ लाया जाएगा।

यूक्रेन के बाढ़ पीड़ित इलाकों पर रूसी सेना ने की बमबारी
कखोव्का बांध टूटने के बाद खेरसॉन इलाके में आई बाढ़ के बीच रूस ने बमबारी की। इलाके में स्थापित बाढ़ राहत केंद्रों पर बृहस्पतिवार को रूसी बमबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हमला यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बाढ़ राहत केंद्रों के दौरा करने के कुछ देर बाद किया गया। वहीं, रूस ने भी य्रूक्रेन पर बाढ़ग्रस्त इलाकों में हमले करने का आरोप लगाया।

पीटीआई छोड़ने वाले नेताओं ने बनाई पार्टी
लाहौर।  पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) छोड़ने वाले सैकड़ों असंतुष्ट नेताओं ने एकजुट होकर अक्तूबर में संभावित आम चुनाव के लिए एक नई सेना समर्थित पार्टी का गठन कर लिया है। इमरान के मित्र रहे जहांगीर खान तरीन ऐसे नेताओं की अगुवाई कर रहे हैं। पीटीआई के 100 से अधिक वरिष्ठ नेता व जन प्रतिनिधियों ने तरीन के नेतृत्व में ‘इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी’ की घोषणा की है।

सांसद मां ने सदन की कार्यवाही के दौरान बच्चे को कराया स्तनपान
इटली की संसद में बुधवार को पहली बार महिला सांसद गिल्डा स्पोर्टिएलो ने अपने बच्चे को स्तनपान कराया। सदन में पक्ष-विपक्ष के सांसदों ने तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया। इटली जैसे पुरुष प्रधान देश में इसे बड़ी घटना के तौर पर देखा जा रहा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news