डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन की परीक्षा में करीब 36 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की सत्र 2022-23 की सम सेमेस्टर यूजी-पीजी की नियमित व कैरीओवर के पहले चरण की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई।
पहले दिन दोनों पालियों की परीक्षा में लगभग 36 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 142 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पहले दिन नौ परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की फेस बायोमीट्रिक अटेंडेंस ली गई। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 128 केंद्र बनाए गए हैं। हर केंद्र पर दो पर्यवेक्षक तैनात हैं।