Search
Close this search box.

अभाविप ने विधि संकाय छात्रों के लिए इंटर्नशिप “न्याय” की शुरुआत की

Share:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विधि संकाय के छात्रों के लिए “न्याय” नाम से इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुवात की गई, जिसका अभिविन्यास ओरिएंटेशन कार्यक्रम आज ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के निर्मला देश पाण्डेय सभागार में आयोजित किया गया। इस 3-4 सप्ताह के इंटर्नशिप कार्यक्रम में विधि छात्रों को वकालत करने के लिए तैयार किया जाएगा, इसके लिए उन्हें प्रदेश के बड़े अधिवक्ताओं के चैंबर के साथ जोड़ा जाएगा और वहीं उन्हे प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि पंचवर्षीय पाठ्यक्रम के चतुर्थ वर्ष की छात्रा प्रियंका सिंह एवं तनु मिश्रा को संयोजिका एवं सह-संयोजिका का दायित्व दिया गया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश मीडिया संयोजक और इस कार्यक्रम के आयोजक मण्डली के सदस्य अभिनव मिश्र ने बताया कि आज एक विराट स्वरूप है , यह छात्र समुदाय की हर समस्याओं का निवारण करने के साथ ही उन्हें इंटर्नशिप जैसे अवसर भी प्रदान करने का कार्य कर रही है। विधि छात्रों को इंटर्नशिप के लिए वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं के चैंबर में इंटर्नशिप के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ती है , फिर भी उन्हें जल्द इंटर्नशिप के मौके नहीं मिलते। विधि छात्रों की इस समस्या के निवारण हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुवात की गई है जिसके अभिविन्यास कार्यक्रम को आज आयोजित किया गया।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संगठक कॉलेजों के साथ देश के अन्य प्रतिष्ठित कॉलेज से भी आए प्रतिभागी

इंटर्नशिप का आवेदन चालू किए जाने के एक दिन के भीतर ही इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के माध्यम से देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 42 विधि छात्र लाभान्वित होंगे , जिनमें से ज्यादरतर छात्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय और यहां के संगठक कॉलेज से हैं साथ ही 2 छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय, 1 छात्रा जामिया और 5 छात्र-छात्राएं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के हैं।

इंटर्नशिप कराने में प्रदेश के प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं के नाम भी शामिल

छात्रों के इस इंटर्नशिप को लेकर भारी संख्या में आवेदन आए हैं , इस इंटर्नशिप को शुरुवात में 25 लोगों के लिए ही आयोजित करने की तैयारी की गई थी लेकिन बढ़ती संख्या को देख नए अधिवक्ताओं को जोड़ उनको भी इंटर्नशिप का मौका दिया गया। इंटर्नशिप कराने में अपर महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश सरकार पी.के. गिरी,महेश चंद्र चतुर्वेदी,अशोक मेहता और कई अन्य दिग्गज अधिवक्ता भी सम्मिलित हैं।

छात्राओं के भी दिखाई इंटर्नशिप के प्रति विशेष रुचि , 11 छात्रा इंटर्नशिप कार्यक्रम में सम्मिलित

छात्राओं को भी अधिवक्ताओं के चैंबर में इंटर्नशिप करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। “न्याय” के निमित्त 11 छात्राएं भी विभिन्न परिसरों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी।

इस अभिविन्यास कार्यक्रम में इलाहाबाद उच्च न्यायायलय के अधिवक्ता वरुण प्रताप सिंह, अधिवक्ता प्रतीक मिश्र,अपर शासकीय अधिवक्ता राम मोहित,अधिवक्ता कार्तिकेय शुक्ल , इलाहाबाद विश्वविद्यालय विभाग के विभाग संगठन मंत्री प्रभाकर तिवारी,प्रांत सह-मंत्री कार्तिकेय त्रिपाठी,इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई के इकाई अध्यक्ष शिवम सिंह,प्रदेश मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र की उपस्तिथि रही।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news