एक शानदार स्वादिष्ट खाने के लिए तरस रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं एक शानदार रेसिपी. इसे बनाना है बेहद आसान.

आप इसे घर पर मिलने वाले आसान तरीके से बना सकते हैं. इसमें आप ढ़ेर सारी सब्जियां भी डाल सकते हैं. जिसके बाद यह एक पोषक से भरपूर रेसिपी बन जाएगा. प्रोटीन, फाइबर और आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर है. इस खाने में सबकुछ है. आप इस रेसिपी को लंच से लेकर डिनर तक में खा सकते हैं.

इस आसान रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले सब्जियों को धोकर काट लें। पनीर के टुकड़े काट लें.एक पैन लें और उसमें तेल डालें, जब तेल पर्याप्त गर्म हो जाए. प्याज़ और लहसुन की कलियां डालें. 2 मिनिट तक भूनें.

आंच तेज करें और टमाटर और पत्तागोभी डालें, जब सब्ज़ियां कड़ाही में पक जाएं और हल्की सुनहरी भूरी हो जाएं. सोया सॉस और मसाले डालें.

आखिर में उबले हुए बचे हुए चावल और पनीर डालकर तेज आंच पर 5 मिनट तक पकाएं। नमक डालें और धनिया पत्ती डालें. गरमागरम परोसें.
