भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूजे के लिए बने हैं।
नकवी ने कहा कि जिस तरह से भ्रष्टाचार के कुएं से कांग्रेसी कंकालों का कोताहल दिखाई दे रहा है इससे एक बात साफ है कि कितनी बुरी तरह से कांग्रेस पार्टी फैमिली फोटो फ्रेम में फिक्स हो चुकी है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आज राहुल गांधी को तलब किए जाने के विरोध में कांग्रेस नेताओं का पार्टी से जांच एजेंसी तक हुए विरोध मार्च की ओर इशारा करते हुए नकवी ने कहा कि ये हंगामा इस बात को साफ करता है कि दाल में कुछ काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को कानून को अपना काम करने देना चाहिए। हंगामे से कानून पर असर नहीं पड़ेगा।
नकवी ने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ क्रांति देखी है, भ्रष्टाचार के पक्ष में क्रांति पहली बार देख रहे हैं।