Search
Close this search box.

आरोपों के बीच मैनेज के खेल में आए एक माननीय, लोगों को नहीं हो रहा यकीन

Share:

गोरखपुर विश्वविद्यालय यौन शोषण मामला

आरोप लगाने वाली एलएलबी की पूर्व छात्रा मेधावी बताई जा रही है। चर्चा है कि उसने प्रथम श्रेणी में एलएलबी पास किया है। मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर से लेकर प्रशासनिक भवन तक इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आरोप लगाने वाली छात्रा ने एलएलबी की पढ़ाई की है।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बीच अब मैनेज का भी खेल शुरू हो गया है, जिसमें एक माननीय फ्रंट पर आ गए हैं। बताया जा रहा है कि आरोप लगाने वाली एलएलबी की पूर्व छात्रा और उसके परिजनों से संपर्क साधा गया है। उधर, एलआईयू ने भी गोपनीय जांच शुरू कर दी है। विधि विभाग में जाकर डीन और शिक्षकों से जानकारी हासिल की हैजानकारी के मुताबिक, पूर्व छात्रा के यौन शोषण के आरोपों के मामले में एक प्रोफेसर, एक अस्टिटेंट प्रोफेसर और एक रिटायर्ड प्रोफेसर घिर गए हैं। आरोपों में घिरने के बाद मामले को रफा-दफा करने के लिए एक माननीय आगे आ गए हैं। चर्चा है कि सोमवार की शाम को आरोप लगाने वाली पूर्व छात्रा के रिश्तेदार और उसके करीबियों तक से संपर्क साधा गया है। खबर यह भी है कि पूर्व छात्रा के घर एक शिक्षक और उनके कुछ करीबी गए थे। परिजनों को लोकलज्जा और दूसरे तरीकों से समझाने की भरपूर कोशिश की गई। वहीं, मामला तूल पकड़ने के बाद एलआईयू ने भी गोपनीय जांच शुरू कर दी है।मंगलवार को एलआईयू के एक इंस्पेक्टर ने विभाग में जाकर डीन और शिक्षकों से बातचीत कर जानकारी हासिल की। विधि विभाग की ओर से तहरीर भी कुलसचिव के माध्यम से भेजी गई है। हालांकि, प्रभारी निरीक्षक कैंट रणधीर मिश्रा का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

एलएलबी की मेधावी रही है पूर्व छात्रा…पीछे किसी का हाथ तो नहीं

आरोप लगाने वाली एलएलबी की पूर्व छात्रा मेधावी बताई जा रही है। चर्चा है कि उसने प्रथम श्रेणी में एलएलबी पास किया है। मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर से लेकर प्रशासनिक भवन तक इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आरोप लगाने वाली छात्रा ने एलएलबी की पढ़ाई की है।एक मेधावी छात्रा ने इतने गंभीर आरोप क्यों लगाएं। क्या उसके पास साक्ष्य भी मौजूद हैं या उसके पीछे किसी और का हाथ है। लेकिन, वहीं यह भी चर्चा है कि मेधावी छात्रा ने कानून की पढ़ाई की है। इस वजह से उसे कानून की बारीकियों की जानकारी बखूबी है।गोरखपुर विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रो. नसीम अहमद ने कहा कि हमारे विभाग के दो शिक्षक व एक सेवानिवृत्त शिक्षक पर बेहद ही गंभीर आरोप एक पूर्व छात्रा की ओर से लगाए गए हैं। इससे विश्वविद्यालय एवं विधि विभाग की छवि खराब हुई है। हालांकि, जिन शिक्षकों पर आरोप लगा है, उन्हें मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं, उनकी छवि अच्छी है।इस मामले में मंगलवार को दोपहर चार बजे शिक्षकों के साथ हमने एक बैठक की और प्रस्ताव पारित किया कि इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। अगर, आरोप लगाने वाली पूर्व छात्रा दोषी पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस संबंध में केस दर्ज कराने के लिए कुलसचिव को तहरीर दे दी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news