उमेश पाल हत्याकांड में फरार माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। शूटर साबिर और बमबाज गुड्डू का भी कुछ पता नहीं है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं और वैसे पुलिस की कार्रवाई भी धीमी पड़ती जा रही है।
पांच लाख के इनामी तीन शूटर फरार हैं तो 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन भी हाथ नहीं आ रही है। एक लाख का इनामी सद्दाम छका रहा है तो मामले में आरोपी बनाई गई अशरफ की पत्नी जैनब, बहन आयशा नूरी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। यह हाल है उस उमेश पाल हत्याकांड का, जिसे लगभग तीन महीने होने को हैं और अब तक पुलिस की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी हैमौजूदा हालात देखकर तो यह भी कहा जा रहा है कि जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं और वैसे पुलिस की कार्रवाई भी धीमी पड़ती जा रही है। हत्याकांड में शामिल गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान पर पांच लाख का इनाम घोषित है। हत्याकांड के बाद से ही वह फरर हैं। साबिर तो फरारी के दौरान ही दो बार शहर भी आया। लेकिन पुलिस उसे पकड़ पाने में नाकाम रही।
पहली बार 16 अप्रैल और दूसरी बार दो मई को खुल्दाबाद में अतीक के करीबी जफरउल्लाह के घर आकर ठहरा। पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग भी निकला। 16 अप्रैल को उसके साथ शाइस्ता भी आई थी। वह भी चुपचाप अगले दिन निकल भागी। अतीक के करीबी के घर रुकने के बाद भी पुलिस दोनों को दबोच नहीं पाई, जिसे लेकर सवाल भी खड़े हुए। गुड्डू मुस्लिम व अरमान को अब तक नहीं पकड़ा जा सका है। बीच में यह चर्चा में रहा था कि उसने सासाराम में किसी पुराने मामले में सरेंडर कर दिया। अगर यह सच है तो पुलिस ने उसे बी वारंट पर लाने और रिमांड बनवाकर कस्टडी रिमांड पर लेने की प्रक्रिया क्यों नहीं शुरू की, यह बड़ा सवाल है।
गुड्डू को तलाश रही दो राज्यों की पुलिस
उमेश और अतीक अशरफ हत्याकांड में सबसे चर्चित नाम गुड्डू मुस्लिम पहेली बनकर रह गया है। पहली बार उसका नाम तब चर्चा में आया जब उमेश पाल की हत्या के दौरान वह मौके पर ताबड़तोड़ बम बरसाता नजर आया। इसके बाद अतीक अशरफ हत्याकांड में फिर वह चर्चित हुआ, क्योंकि मौत के घाट उतारे जाने से पहले अशरफ ने उसी का नाम लिया। इस अपराधी की तलाश फिलहाल दो राज्यों की पुलिस को है। उप्र पुलिस के साथ ही दिल्ली पुलिस भी हथियारों की तस्करी के मामले में उसे सरगर्मी से ढूंढ रही है।
उमेश और अतीक अशरफ हत्याकांड में सबसे चर्चित नाम गुड्डू मुस्लिम पहेली बनकर रह गया है। पहली बार उसका नाम तब चर्चा में आया जब उमेश पाल की हत्या के दौरान वह मौके पर ताबड़तोड़ बम बरसाता नजर आया। इसके बाद अतीक अशरफ हत्याकांड में फिर वह चर्चित हुआ, क्योंकि मौत के घाट उतारे जाने से पहले अशरफ ने उसी का नाम लिया। इस अपराधी की तलाश फिलहाल दो राज्यों की पुलिस को है। उप्र पुलिस के साथ ही दिल्ली पुलिस भी हथियारों की तस्करी के मामले में उसे सरगर्मी से ढूंढ रही है।
जन्मदिन मनाते वीडियो वायरल
माफिया अशरफ के गुर्गे रहे फुरकान का एक वीडियो बर्थडे पार्टी में फायरिंग करते हुए वायरल हुआ था। अब एक और वीडियो ने लल्ला गद्दी को और जेल भेजे गए फुरकान को चर्चा में ला दिया है। दोनों एक लाख रुपये के इनामी सद्दाम के साथ जन्मदिन पार्टी मनाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में करीब पंद्रह से बीस लोग सद्दाम के साथ पार्टी मनाते दिख रहे हैं। वीडियो के बारे में पुलिस जानकारी कर रही है। वायरल वीडियो किसी नाजिश उस्मानी के जन्मदिन की पार्टी का बताया जा रहा है। सूत्रों के को मुताबिक पार्टी स्टेडियम रोड स्थित एक टावर बिल्डिंग में की गई थी। पार्टी मैं फुरकान, लल्ला गद्दी, सद्दाम और कई अन्य लोग शामिल हुए थे।
माफिया अशरफ के गुर्गे रहे फुरकान का एक वीडियो बर्थडे पार्टी में फायरिंग करते हुए वायरल हुआ था। अब एक और वीडियो ने लल्ला गद्दी को और जेल भेजे गए फुरकान को चर्चा में ला दिया है। दोनों एक लाख रुपये के इनामी सद्दाम के साथ जन्मदिन पार्टी मनाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में करीब पंद्रह से बीस लोग सद्दाम के साथ पार्टी मनाते दिख रहे हैं। वीडियो के बारे में पुलिस जानकारी कर रही है। वायरल वीडियो किसी नाजिश उस्मानी के जन्मदिन की पार्टी का बताया जा रहा है। सूत्रों के को मुताबिक पार्टी स्टेडियम रोड स्थित एक टावर बिल्डिंग में की गई थी। पार्टी मैं फुरकान, लल्ला गद्दी, सद्दाम और कई अन्य लोग शामिल हुए थे।
वीडियो फुरकान ने खुद बनाया था और नाजिश उस्मानी सद्दाम को केक खिलाते नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद उसमें दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है। शहर के कई लोग सद्दाम के साथ पार्टी में मौज मस्ती कर रहे हैं।