अगर आप भी इस बार वट सावित्री का व्रत रख रहीं हैं तो ये लेख आपके लिए हैं। दरअसल, त्योहार के दिन हर महिला सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं। हर महिला ये चाहती है कि जब वो तैयार हो तो उनका पति सिर्फ उन्हें ही देखे। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे मेकअप टिप्स देंगे, जिन्हें अपना कर आप सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं। अगर आप इस तरीके से मेकअप करेंगी तो आपके पति की नजर आप पर से हट नहीं पाएगी।
मेकअप करने के लिए सबसे पहले त्वचा को साफ करना बेहद जरूरी है। इसके लिए क्लींजर की मदद से चेहरे को अच्छे से साफ करें।

मेकअप में सबसे पहले प्राइमर लगाएं। इसको लगाने से मेकअप का सीधा असर आपकी त्वचा पर नहीं होता।

अब आप फाउंडेशन लगा सकती हैं। फाउंडेशन खरीदते वक्त ध्यान रखें कि ये आपकी स्किन टाइप से मैच करता हो।

अपने चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर चेहरा एक दम साफ हैं तो इसे स्किप कर सकती हैं।

फेस मेकअप करने के बाद ही आई मेकअप करें। इसे अपने आउटफिट के हिसाब से ही करें। आंखों को शेप देना नहीं भूलें।

अपने चेहरे के हिसाब से आप लिपस्टिक लगाएं। वैसे तो सभी महिलाएं व्रत में लाल रंग ही पहनती हैं तो इसी के हिसाब से आप लिपस्टिक का चयन करें।

सबसे लास्ट में आप बिंदी और सिंदूर लगा सकती हैं। ये आपके लुक को कंप्लीट करेगा।
