Search
Close this search box.

‘पोन्नियिन सेलवन’ की निर्माता कंपनी पर ईडी का एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

Share:

‘पोन्नियिन सेलवन-1’ और ‘पोन्नियिन सेलवन-2’ जैसी चर्चित फिल्मों का निर्माण करने वाली कंपनी LYCA प्रोडक्शंस के परिसरों में ईडी की तरफ से तलाशी चल रही है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से चेन्नई में LYCA प्रोडक्शंस के परिसरों में तलाशी ली जा रही है। बता दें कि चर्चित फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ और ‘पोन्नियिन सेलवन-2’ का निर्माण इसी कंपनी के बैनर तले हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किए जाने के बाद राजधानी चेन्नई में उसके करीब आठ परिसरों में तलाशी चल रही है

कंपनी के बैनर तले बनी हैं ये फिल्में
लाइका प्रोडक्शंस ने कथ्थी, एनक्कू इनोरू पर इरुक्कू, कैदी नंबर 150, यमन, इप्पदाई वेल्लुम, दीया, कोल्लमावु कोकिला, चेक्का चिवंथा वानम, वडा चेन्नई सहित कई दूसरी तमिल फिल्मों का निर्माण किया है। लाइका प्रोडक्शंस ने अपनी रिलीज के समय सबसे महंगी भारतीय फिल्म 2.0 का निर्माण भी किया था। इस फिल्म को 400 से 600 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट से बनाया गया था। अपनी रिलीज के बाद यह फिल्म दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

बॉलीवुड की इस फिल्म का किया था निर्माण
लाइका कंपनी के पास कमल हसन अभिनती ‘इंडियन 2’ और रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ सहित हाई प्रोफाइल फिल्में भी रिलीज के लिए कतार में हैं। लाइका प्रोडक्शंस ने पहली बॉलीवुड फिल्म ‘राम सेतु’ का निर्माण भी किया था, जो पिछले साल रिलीज हुई थी, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।

‘पोन्नियिन सेलवन’ से ऐश ने किया कमबैक 
बता दें कि ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अहम भूमिका अदा की। लंबे अरसे बाद इस फिल्म के जरिए ऐश्वर्या ने बड़े पर्दे पर वापसी की। इस फिल्म की कहानी 10वीं सदी के चोल साम्राज्य के शक्ति संघर्ष पर आधारित है। इसमें पोन्नियिन सेलवन के भारतीय इतिहास के सबसे महान शासकों में से एक राजाराज चोल बनने की कहानी को दिखाया गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news