तमिल फिल्म ‘फरहाना’ को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। फिल्म में ऐश्वर्या राजेश ने एक मुस्लिम महिला ‘फरहाना’ का किरदार निभाया है। मुस्लिम संगठन इस फिल्म के विरोध में उतर आए हैं और इस कारण एक्ट्रेस की सुरक्षा चिंता का विषय बन गई है। पुलिस ने विवाद बढ़ता देख ऐश्वर्या की सुरक्षा बढ़ा दी है। सोमवार को उनके घर के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। 12 मई रिलीज हुई नेल्सन वेंकटेशन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘फरहाना’ पर ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों का साया है।
फिल्म का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि यह फिल्म मुस्लिम समुदाय को लेकर नकारात्मक है। इंडियन नेशनल लीग (आईएनएल) समेत कुछ मुस्लिम समूहों ने इस फिल्म को ‘इस्लामिक विरोधी’ भी कहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को बहुत अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला है। महज 7 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 34 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया था। जबकि इसके बाद से ही इसकी कमाई लगातार घटती चली गई।