मुंबई फिल्म जगत में इंजीनियरों की बहार है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके अभिनय के क्षेत्र में आने वाले सितारों में नया नाम जुड़ा है इंदौर की सोनल सिंह का। आईटी की पढ़ाई करने के बाद अभिनय को अपना करियर बनाने का फैसला करने वाली सोनल ने बीते साल ही मुंबई को अपना ठिकाना बनाया है और अब तक एक अवार्ड विनिंग शॉर्ट फिल्म, कई म्यूजिक वीडियोज और अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं। सोनल का अगला पड़ाव अब बड़ा परदा है और इसके लिए उनके पास कुछ बेहतरीन प्रस्ताव भी आ चुके हैं।
इंदौर के एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल से बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद सोनल ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया। लेकिन, अभिनय के प्रति उनका प्यार उन्हें मुंबई खींच लाया। सोनल कहती हैं, ‘शुरू से ही मुझे करिश्मा कपूर बहुत अच्छी लगती थीं। छोटी थी तो जैसे ही टीवी पर करिश्मा को कोई गाना बजता, मैं अपने आप थिरकने लगती थीं। लोग मुझे कभी बेबी करिश्मा भी कहकर बुलाते थे, तब तो इसका मतलब भी नहीं समझ आता था। लेकिन, फिर बड़ी होने पर जब मुझे विज्ञापन फिल्मों के प्रस्ताव मिलने शुरू हुए तो मुझे समझ आया कि शायद यही मेरा असली रास्ता है।
सांची डेयरी में महाप्रबंधक रहे राकेश सिंह की बेटी सोनल को खुशी इस बात की है कि उनके माता पिता ने उनके अभिनय क्षेत्र में आने के फैसले का समर्थन किया। सोनल बताती हैं, ‘अभी मदर्स डे पर मैं अपनी मां सुमन सिंह से बात कर रही थी। वह यही कह रही थीं कि मुझे जो कुछ भी करना है पूरे मनोयोग और पूरे समर्पण के साथ करना है। मां की ये सीख हमेशा मेरे साथ रहती है कि जो काम भी करना है उसमें अपना सौ फीसदी देना है। और, शायद ये मेरा काम को लेकर समर्पण ही है जिसने मुझे नीविया, रिलायंस जुइल, फ्लेमिंगो और बजाज फाइनेंस जैसे अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स के विज्ञापन दिलाए।’
जी म्यूजिक कंपनी के तमाम म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं सोनल सिंह का एक और म्यूजिक वीडियो मंगलवार को रिलीज होने वाला है। वह कहती हैं, ‘मंगलवार को मेरा नया म्यूजिक वीडियो ‘ना इश्क तुमसे करेंगे’ रिलीज हो रहा है। म्यूजिक वीडियो मुझे एक अलग दुनिया में ले जाते हैं तीन से चार मिनट की एक छोटी सी कहानी जैसे ऐसे वीडियो में एक कलाकार के लिए अपने भावों को प्रदर्शित करने का अच्छा मौका मिलता है। वैसे तो म्यूजिक वीडियो में ज्यादा जोर हर चीज को मोहक बनाए रखने पर ही होता है लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इन वीडियोज के जरिये अपनी अदाकारी बेहतर करने का मौका भी मिलता रहा। और मेरे लिए अभिनय है भी अपनी शख्सीयत और अपने किरदारों के जरिये खुद को लगातार खोजते रहने और मांजते रहने का मौका।’
बॉक्स ऑफिस के बादशाह शाहरुख खान की धुर प्रशंसक सोनल सिंह कहती हैं, ‘मैंने शाहरुख सर से जो सबसे बड़ी बात सीखी है, वह अपने काम के जरिये हर बात का जवाब देना। वह बहस नहीं करते हैं। उनको कोई भला बुरा कहता भी है तो वह हंसकर टाल जाते हैं। सहनशक्ति की उनके जैसी मिसाल शायद ही किसी दूसरे कलाकार की सिनेमा में मिलती हो। वह महिलाओं का आदर करना जानते हैं और सिर्फ सिनेमा मे ही नहीं बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी उनका खूब सम्मान करते हैं।’