Search
Close this search box.

राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी आज, कांग्रेस विरोध मार्च की तैयारी में, कई कार्यकर्ता हिरासत में

Share:

National Herald Case Congress Leaders Press Conference In Many States Over  ED Notice To Sonia Gandhi And Rahul Gandhi Protest Against Govt Agency |  National Herald Case: सोनिया-राहुल को ED नोटिस केबहुचर्चित नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेशी आज होनी है। संभावना है राहुल सुबह करीब 9ः30 बजे ईडी दफ्तर पहुंचेंगे। कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर बड़ी राजनीतिक लड़ाई में तब्दील करने की कोशिश में है। कांग्रेस ने अपने मुख्यालय से ईडी मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है। दिल्ली पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए कांग्रेस को इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया है। इस बीच कांग्रेस मुख्यालय जा रहे कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है।

 

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया है। कांग्रेस मुख्यालय और ईडी मुख्यालय के आसपास तमाम सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। गोल डाकखाना के आसपास बसों को रोककर आगे नहीं जाने दिया जा रहा। दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है।

कांग्रेस हाईकमान ने अपने सांसदों और कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों को विरोध मार्च में शामिल होने को कहा है। कांग्रेस शासित दोनों राज्यों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस शक्ति प्रदर्शन में शामिल होंगे। बघेल कुछ देर पहले दिल्ली पहुंच चुके हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि ईडी की कार्रवाई के विरोध में पार्टी की प्रदेश इकाइयों से भी धरना प्रदर्शन करने को कहा गया है। साथ ही देश भर में ईडी के लगभग 25 कार्यालयों में प्रदर्शन करने की योजना तैयार की गई है। ईडी ने अप्रैल में नई दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन बंसल से भी नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लान्ड्रिंग जांच के सिलसिले में पूछताछ की थी।

ईडी ने शुक्रवार को सोनिया गांधी को नया समन जारी कर नेशनल हेराल्ड मनी लान्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 23 जून को पेश होने को कहा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news