भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी पोस्ट कर्म के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ यह कार्रवाई एक स्थानीय युवक द्वारा सोशल मीडिया के जरिए ही मुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों को टैग किए जाने के बाद हुई है।
रेवती कस्बा के वार्ड नम्बर 10 निवासी याकूब अंसारी पुत्र अब्दुल रहमान ने शनिवार को नूपुर शर्मा को लेकर अपने फेसबुक वॉल से अभद्र टिप्पणी पोस्ट की थी। जिसके बाद एक स्थानीय युवक ने मुख्यमंत्री समेत अन्य कई उच्चाधिकारियों को टैग करते हुए याकूब अंसारी द्वारा पोस्ट किए गए मैसेज को ट्वीट कर दिया। जिसमें युवक ने आशंका जाहिर की थी कि इस प्रकार के पोस्ट से इलाके का सद्भाव बिगड़ सकता है। युवक के ट्वीट के बाद शनिवार की रात में रेवती थाना प्रभारी रामायण सिंह की तहरीर पर याकूब अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। रेवती थानाध्यक्ष रामायण सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हरकत पर पुलिस की पैनी नजर है। सामाजिक सद्भाव को किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
