सीबीएसई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर पूरक परीक्षा कर दिया है। बोर्ड पूरक परीक्षा की तारीख जल्द जारी करेगा।
सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में दसवीं में 1,34,774 व 12वीं में 1,25,705 छात्र पास नहीं हुए हैं। इस वर्ष 10वीं में 6.22 प्रतिशत व बारहवीं में 7.57 प्रतिशत छात्र मुख्य परीक्षा में असफल रहे हैं। वर्ष 2022 में दसवीं में 1,07089 व 12वीं में 67,743 छात्र सफल नहीं हो पाए थे। ऐसे में जो छात्र उत्तीर्ण नहीं हो पाए व कुछ छात्र अपने अंक से सहमत नहीं हैं। ऐसे में बोर्ड उन्हें उत्तीर्ण होने व परीक्षा में प्रदर्शन सुधार के लिए एक और मौका दे रहा है। इसमें छात्रों को पूरक परीक्षा (कंपार्टमेंट) देनी होगी। सीबीएसई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर पूरक परीक्षा कर दिया है। बोर्ड पूरक परीक्षा की तारीख जल्द जारी करेगा।
योग्यता सूची नहीं होगी जारी
परीक्षा में प्राप्त अंक को लेकर छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा न हो इसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड कोई भी योग्यता सूची जारी नहीं करेगा। साथ ही, बोर्ड छात्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी की घोषणा नहीं करेगा। हालांकि, बोर्ड 0.1 प्रतिशत छात्रों को योग्यता प्रमाणपत्र जारी करेगा, जिन्होंने विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं।
डिजिलॉकर से छात्र ले सकेंगे दस्तावेज
निजी छात्रों दस्तावेज उनके डिजिलॉकर में उपलब्ध कराए जाएंगे। छात्र इन दस्तावेज को आधार नंबर के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं। क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली पूर्व व पश्चिम के छात्रों को छोड़कर मुद्रित दस्तावेज परीक्षा के आवेदन पत्र में दिए गए पते पर भेजे जाएंगे। दिल्ली पूर्व और पश्चिम के छात्रों के लिए मुद्रित दस्तावेज उनके परीक्षा केंद्र से उपलब्ध होंगे।
सत्यापन, फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकन करवा सकेंगे
सीबीएसई छात्रों को उनके अंक सत्यापित करने के लिए उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त व पुनर्मूल्यांकन की सुविधा देगा। इस संबंध में बोर्ड अलग से नोटिस जारी करेगा। इस सुविधा की शुरू होने के तारीख 16 मई है।