Search
Close this search box.

बैंकों ने बांटे 9 लाख करोड़ के होम लोन, पिछले साल कुल कर्ज वितरण में 18 फीसदी तेजी

Share:

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी से दिसंबर, 2022 के बीच कुल कर्ज वितरण में 18 फीसदी की तेजी आई है जबकि कर्ज की संख्या में 17 फीसदी की वृद्धि रही है। रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर, 2021 से दिसंबर, 2022 तक होम लोन बकाया 16 फीसदी बढ़ा है।

बैंकों ने पिछले साल यानी 2022 में 34 लाख लोगों को 9 लाख करोड़ रुपये के होम लोन बांटे हैं। इसमें सबसे ज्यादा कर्ज 25 लाख रुपये से कम का है।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी से दिसंबर, 2022 के बीच कुल कर्ज वितरण में 18 फीसदी की तेजी आई है जबकि कर्ज की संख्या में 17 फीसदी की वृद्धि रही है। रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर, 2021 से दिसंबर, 2022 तक होम लोन बकाया 16 फीसदी बढ़ा है। 25 लाख रुपये तक के होम लोन का कुल कर्ज में हिस्सा 67% है। 2021 में इसमें 2020 की तुलना में 67 फीसदी की बढ़त आई थी। 75 लाख से एक करोड़ तक के कर्ज में 36 फीसदी वृद्धि हुई है। आरबीआई के रेपो दर बढ़ाने के बाद होम लोन की तुलना में पर्सनल लोन पर दरें कम बढ़ी हैं।

पर्सनल लोन में 57 फीसदी की बढ़ोतरी
रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में पर्सनल लोन में 57 फीसदी की वृद्धि आई है। इस दौरान खुदरा उद्योग का आकार 100 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया। दिसंबर, 2022 तक खुदरा उद्योग में कुल 54 करोड़ सक्रिय खाते थे। दिसंबर, 2022 तक 6.5 करोड़ कंज्यूमर ड्यूरेबल के सक्रिय खाते थे, जिसमें एक साल पहले की तुलना में 48 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

400 कर्मचारियों को नौकरी देगी कोलियर्स
रियल एस्टेट सलाहकार कोलियर्स इंडिया ने इस साल करीब 400 कर्मचारियों की नियुक्ति की योजना बनाई है। कंपनी ने कहा, वह नई सेवाएं जोड़ने एवं अपनी वृद्धि की रणनीति के तहत और दूसरी श्रेणी के शहरों में प्रवेश की तैयारी कर रही है।

इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 68% घटकर 6,480 करोड़
निवेशकों की देखो व इंतजार करो की नीति अपनाने से अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 68 फीसदी गिरकर 6,480 करोड़ रह गया। हालांकि, यह लगातार 26वां महीना है, जब इसमें निवेश आया है। खासकर स्मॉल कैप और मिड कैप कैटेगरी में निवेशकों ने पैसे लगाए हैं। मार्च में इक्विटी में 20,534 करोड़ का निवेश आया था।

सोना 330 रुपये सस्ता, चांदी की कीमत में 1,650 रुपये की गिरावट
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बृहस्पतिवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 330 रुपये सस्ता होकर 61,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी भी 1,650 रुपये सस्ती होकर 75,950 प्रति किलोग्राम के भाव रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, एशियाई कारोबारी घंटे के दौरान कॉमेक्स पर सोना नरमी में कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,026 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी 25.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर रही।

ह्यूंडई मोटर करेगी 20 हजार करोड़ निवेश
ह्यूंडई मोटर इंडिया तमिलनाडु में 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है। कंपनी अगले 10 वर्षों में इसे कई चरणों में पूरा करेगी। इस रकम को ईवी से लेकर अन्य प्लेटफॉर्मों के सुधारीकरण पर खर्च किया जाएगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news