Search
Close this search box.

क्या ट्विटर की नई सीईओ बनेंगी लिंडा याकरिनो? मस्क के एलान के बाद से अटकलें, जानें उनके बारे में सबकुछ

Share:

लन मस्क ने गुरुवार को ट्वीट किया था कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ चुन लिया है। वह छह सप्ताह में अपनी जिम्मेदारी संभालेगी। उन्होंने लिखा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा।

अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर का सीईओ पद छोड़ने की घोषणा की है। मस्क ने कहा कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ का चुन लिया है। हालांकि, अभी उन्होंने नए सीईओ के नाम की घोषणा नहीं की है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के मालिक मस्क ने संकेत दिए हैं कि ट्विटर की नई सीईओ एक महिला होगी। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि एनबीसी यूनिवर्सल की विज्ञापन प्रमुख लिंडा याकरिनो ट्विटर की नई सीईओ बन सकती हैं। हालांकि, एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अगले सीईओ के रूप में एला इरविन के नाम की भी चर्चा हो रही है। इरविन फिलहाल ट्विटर के ट्रस्ट एंड सेफ्टी एफर्ट्स डिविजन की प्रमुख हैं। कहा जा रहा है कि पदोन्नति के बाद उन्होंने मस्क के साथ अपने रिश्तों को अच्छा बनाया। गौरतलब है, एलन मस्क ने गुरुवार को ट्वीट किया था कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ चुन लिया है। वह छह सप्ताह में अपनी जिम्मेदारी संभालेगी। उन्होंने लिखा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा। अब ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में काम करूंगा। इसके बाद से लिंडा के नाम की चर्चा जोरों से हो रही है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं लिंडा, जिन्हें ट्विटर का नया सीईओ बताया जा रहा है।

  1. याकरिनो की लिंक्डइन आईडी से पता चलता है कि वह साल 2011 से एनबीसी यूनिवर्सल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं। फिलहाल वह वैश्विक विज्ञापन और साझेदारी के अध्यक्ष पद पर हैं। इससे पहले, वह कंपनी के केबल मनोरंजन और डिजिटल विज्ञापन बिक्री विभाग के रूप में भी काम कर चुकी हैं।
  2. इसके अलावा, लिंडा याकरिनो ने टर्नर में 19 वर्षों तक काम किया है। जब उन्होंने कंपनी से अलविदा किया था, तब वह बिक्री, विपणन और अधिग्रहण के कार्यकारी उपाध्यक्ष के पद पर थीं।
  3. लिंडा की पढ़ाई की बात करें तो वह पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की छात्रा रही हैं, जिन्होंने उदार कला और दूरसंचार का अध्ययन किया है।
  4. एक रिपोर्ट के अनुसार, याकरिनो में विज्ञापन को लेकर काफी समझ है। उन्हें पता है कि किसी विज्ञापन को कैसे आकर्षित बनाना है। आज उनके एनबीसी यूनिवर्सल मीडिया में अध्यक्ष पद पर होने का कारण यह ही है।
  5. लिंडा याकरिनो को लेकर एक दिलचस्प किस्सा काफी चर्चाओं में बना हुआ है। बताया जाता है कि एक बार पार्टी के दौरान याकरिनो ने अपने दोस्तों से कहा था कि उन्हें ट्विटर का सीईओ बनना है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news