इकाना ने कहा कि हिंडनबर्ग पहले कंपनियों के खिलाफ भ्रामक और झूठा प्रचार करती है और उनकी छवि को धूमिल करके निवेशकों की मेहनत से कमाई बचत का नुकसान करती है लेकिन हम कई अन्य पीड़ितों की तरह चुपचाप नहीं बैठेंगे।
हिंडनबर्ग रिसर्च का नया शिकार बनी है इकान एंटरप्राइजेज। हिंडनबर्ग ने इकान इंटरप्राइजेज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके चलते इकान एंटरप्राइजेज की मार्केट वैल्यू में भारी गिरावट आई है। अब इकान इंटरप्राइजेज के चेयरमैन कार्ल इकान ने हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी है।
कार्ल इकान ने कहा- हम चुपचाप नहीं बैठेंगे
कार्ल इकान ने कहा कि ‘वह अपने यूनिट होल्डर्स को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।’ उन्होंने कहा कि ‘नाथन एंडरसन द्वारा बनाई गई हिंडनबर्ग रिसर्च का नाम ब्लिट्जक्रेग रिसर्च होना चाहिए क्योंकि यह सीधे साधे नागरिकों को नुकसान पहुंचाती है और उनकी संपत्ति को तबाह करती है। इकाना ने कहा कि हिंडनबर्ग पहले कंपनियों के खिलाफ भ्रामक और झूठा प्रचार करती है और उनकी छवि को धूमिल करके निवेशकों की मेहनत से कमाई बचत का नुकसान करती है लेकिन हम कई अन्य पीड़ितों की तरह चुपचाप नहीं बैठेंगे और अपने यूनिटहोल्डर्स को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे।’
हिंडनबर्ग ने लगाए थे ये आरोप
बता दें कि बीती दो मई को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि इकान एंटरप्राइजेज, जो कि विभिन्न सेक्टर में निवेश करती है, उसने अपनी संपत्तियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। साथ ही पोंजी स्कीम जैसे आर्थिक स्ट्रक्चर को अपनाने का भी आरोप लगाया था। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद इकान एंटरप्राइजेज के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट आई है और उसकी मार्केट वैल्यू 6.6 बिलियन डॉलर तक गिर गई है। इसके बाद इकान एंटरप्राइजेज के खिलाफ सरकार ने जांच भी शुरू कर दी है।
कार्ल इकान ने कहा कि उनकी कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत है और उनकी कंपनी के पास 1.9 बिलियन नकद और 4 बिलियन डॉलर की अतिरिक्त लिक्विडिटी है। इससे पहले जनवरी में हिंडनबर्ग ने अदाणी समूह के खिलाफ भी अपनी रिपोर्ट जारी की थी, जिसके बाद से अदाणी समूह की वैल्यूएशन में जबरदस्त गिरावट आई है। हालांकि अदाणी समूह ने भी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को समूह की छवि खराब करने वाला करार दिया था।