माल ढुलाई से जुड़ी एजेंसियों (जीटीए) के पास सेवाओं की आपूर्ति के आधार पर जीएसटी संग्रह और भुगतान का विकल्प है।
गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में जुटा अदाणी समूह
अदाणी समूह 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहा है। वह बदायूं से प्रयागराज तक 464 किमी के निर्माण को मूर्त रूप दे रहा है। इसका निर्माण उन्नत मशीनों और तकनीक से लैस कुशल इंजीनियरों की मदद से किया जा रहा है।
बजाज फाइनेंस ने एफडी पर ब्याज 0.4% बढ़ाया
बजाज फाइनेंस ने एफडी पर ब्याज दरों में 0.40 फीसदी वृद्धि की है। कंपनी ने बुधवार को बताया, नई दरें 36 से 60 माह तक की परिपक्वता अवधि वाली जमाओं पर बढ़ाई गई हैं। अब वरिष्ठ नागरिकों को 44 माह की विशेष अवधि की जमा पर 8.60 फीसदी ब्याज मिलेगा।
गांवों में डेढ़ साल बाद एफएमसीजी की बढ़ी बिक्री
लगातार छह तिमाहियों तक बिक्री में गिरावट के बाद गांवों में एफएमसीजी उत्पादों की बिक्री में मार्च तिमाही में तेजी आई है। कुल एफएमसीजी बिक्री में गांवों का योगदान 35 फीसदी है। इसमें सुधार की उम्मीद है। शहरी इलाकों में इसी दौरान 5.3 फीसदी की वृद्धि रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से मार्च के बीच गांवों में एफएमसीजी की बिक्री 0.3 फीसदी बढ़ी है। अप्रैल-जून, 2021 में गांवों में बिक्री में तेजी देखी गई थी। यह बिक्री मूल्य के लिहाज से 10.1 फीसदी बढ़ी है।
गेहूं खरीद 42 फीसदी बढ़कर 2.52 करोड़ टन
सरकार ने चालू विपणन वर्ष 2023-24 में अब तक 2.52 करोड़ टन गेहूं की खरीदारी की है। यह एक साल पहले के मुकाबले 42 फीसदी ज्यादा है। खाद्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक की खरीद पूरे विपणन वर्ष 2022-23 में हासिल किए गए 1.88 करोड़ टन के आंकड़े को पार कर चुकी है। कुल 2.52 करोड़ टन की खरीद में पंजाब की हिस्सेदारी 1.18 करोड़ टन है। हरियाणा से 62.1 लाख टन और मध्य प्रदेश से 66.5 लाख टन गेहूं की खरीदारी की गई है।