Search
Close this search box.

नौ बजे तक एटा में 13.86 और कासगंज में 11.44 फीसद हुआ मतदान

Share:

एटा और कासगंज में मतदान प्रक्रिया बृहस्पतिवार सुबह 7 बजे शुरू हो गई है।  एटा में 251707 मतदाता कुल 747 प्रत्याशियों के चुनाव का फैसला मतपत्रों पर अपने मत से लिखेंगे। वहीं कासगंज में निकाय चुनाव में प्रशासन आसमान से भी चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेगा। इसके लिए प्रशासन ने छह ड्रोन की व्यवस्था की है। ये ड्रोन सभी 294 बूथों को कवर करेंगे।

एटा जिले में सुबह नौ बजे तक 13.86 फीसद मतदान हुआ। सुरक्षा को लेकर जिले में कड़े प्रबंध किए गए हैं। कासगंज में सुबह नौ बजे तक 11.44 फीसद मतदान हुआ। बूथों पर पहुंच रहे वोटर में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है।
कासगंज के ब्लॉक स्थित बूथ पर मां योगेश गुप्ता के साथ पहली बार वोट डाल कर आती जुड़वा बहने नेहा गुप्ता व निकिता गुप्ता ने कहा कि बेहद खुश हैं मतदान करके। कासगंज के अलावा तीर्थनगरी सोरोंजी, नगर पंचायत बिलराम, नगरपालिका गंजडुंडवारा, नगर पंचायत पटियाली, अमांपुर, सहावर, भरगैन में भी सुबह से ही मतदान का उत्साह देखा गया

डीएम और एसएसपी का भ्रमण जारी

कासगंज में मतदान को लेकर लोगों में अब उत्साह नजर आने लगा हैं। डीएम हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने भ्रमण कर मतदान का निरीक्षण कर रहे हैं।

एटा के जैथरा में नेहरू स्कूल मे मतदान केन्द्र पर वोटरों की भीड़ दिखाई दी। यहां एक शानदार तस्वीर नजर आई, जिसमें एक युवक अपनी मां को मतदान के लिए ले जाता नजर आया।आईडी की जांच के बाद मतदान

कासगंज में निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। मतदाताओं की आईडी चेक की जा रही है और आधार कार्ड स्कैन किए जा रहे हैं। कुछ आधार कार्ड स्कैन न होने पर मतदाताओ को मतदान से रोका गया है।
08:04 AM, 11-MAY-2023

राजा का रामपुर के चार मतदान केंद्रों पर चल रही वोटिंग

कस्बा राजा का रामपुर के चार मतदान केंद्रों पर 11 बूथों पर 11 वार्डो के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहा है मतदान। सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सहित भारी मात्रा

एटा में मतदान

एटा के सभी 270 मतदान स्थलों पर चल रही मतदान प्रक्रिया। 747 प्रत्याशियों के भाग्य का होना है फैसला। सुबह से ही बूथों पर भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है।

07:17 AM, 11-MAY-2023

मतदान को लेकर दिखा उत्साह

कासगंज में वोटिंग के लिए सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह नज आया। महिला मतदाता सुबह छः बजकर चालीस मिनट पर,पहले मतदान फिर जलपान के नारे को साकार करने जाते हुए दिखाई दीं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news