Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री योगी की मतदाताओं से अपील, ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान…

Share:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे चरण के 38 जिलों के मतदाताओं से वोट करने की अपील की है। उन्होंने  कहा कि सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए लोकतंत्र के इस उत्सव में अवश्य सहभागी बनें।

यूपी में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। जागरुक मतदाओं ने सुबह से ही वोट डालना शुरू कर दिया है।प्रदेश में आज 38 जिलों में मतदान किया जा रहा है। इस चरण में 370 निकायों के लिए 6929 विभिन्न पदों पर 39146 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी का भाग्य आज ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद हो जाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर मतदाताओं से वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उ.प्र. नगर निकाय चुनाव-2023 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए लोकतंत्र के इस उत्सव में अवश्य सहभागी बनें। मतदान जरूर करें। आपका अमूल्य वोट आपके नगर निकाय को और अधिक सशक्त बनाएगा। ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान!

इन जिलों में हो रहा मतदान
मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news