Search
Close this search box.

68वीं मेंस परीक्षा का पूरा शिड्यूल जारी; जानिए, क्या-क्या पहली बार हो रहा इस एग्जाम में

Share:

बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं संयुक्त परीक्षा का पूरा शिड्यूल जारी कर दिया है। इस बार कुछ नए और महत्वपूर्ण बदलाव भी किए गए हैं। परीक्षा के बारे में सारी जानकारी देने के लिए आयोग ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन किया।

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वीं संयुक्त परीक्षा का पूरा शिड्यूल जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 7 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें कुल 3444 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। बीपीएससी पहली बार ऐसी परीक्षा ले रही है, जिसमें निबंध विषय रखा गया है। इसका अंक मैरिट में जुटेगा। पहली बार प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका एक में रहेगी।  मेंस की परीक्षा 12 मई से ही शुरू होगी। 12 मई को जीएस- 1, 17 मई को जीएस- 2 व हिंदी और 18 मई को निबंध व ऑप्शनल पेपर की परीक्षा होगी।

परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले सेंटर पर इंट्री मिलेगी
इस परीक्षा में विषयनिष्ठ परीक्षा में साधारण कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति दी गई है। लेकिन, ऐच्छिक विषय के लिए किसी प्रकार के कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले सेंटर पर इंट्री मिलेगी। परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रत्येक अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति आइरिस कैपचरिंग के माध्यम से की जाएगी। एग्जाम सेंटर पर मोबाइल और घड़ी के इंट्री पर रोक है। सभी परीक्षा केंद्र पर मोाबाइल जैमर की व्यवस्था की गई है। बीपीएससी के सचिव रवि भूषण ने बुधवार को प्रेस कॉफ्रेंस के जरिए यह जानकारी दी। 14 मई को यूपीएससी का पीटी है। जानिए, क्या-क्या पहली बार हो रहा इस परीक्षा में…

  • अभ्यर्थियों को किसी भी भाषा में परीक्षा देने के लिए खुद से ही उत्तर पुस्तिका पर भाषा का चयन करेंगे।
  • मेधा का निर्धारण जीएस-1, जीएस-2 और निबंध विषय से प्राप्त अंक पर बने मेधा के आधार पर किया जाएगा।
  • इस बार मेंस परीक्षा में निबंध पेपर अलग से लिया जाएगा। निबंध पेपर 300 अंक का होगा। इसमें 100-100 अंक के तीन निबंध पूछे जाएंगे।
  • अगर किसी इलेक्ट्रानिक सामान के साथ कोई पकड़े जाते हैं तो उन्हें पांच साल वर्ष तक सभी आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में प्रतिबंधित किया जाएगा। साथ ही अफवाह फैलाने वालों को 3 साल के प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news