Search
Close this search box.

‘आखिरी साल है तो भी क्यों…’, धोनी से बार-बार रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछे जाने पर नाखुश हैं सहवाग

Share:

सहवाग ने इन सवालों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर यह उनका आखिरी साल है फिर भी उन्हें इस तरह के सवालों को नकार देना चाहिए और जवाब नहीं देना चाहिए। सहवाग ने कहा कि धोनी को जब लगेगा, वह खुद ही इन सवालों के जवाब दे देंगे।

भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बार-बार उनके आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछे जाने से नाखुश हैं। बुधवार को सीएसके बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच में कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने धोनी से पूछा था कि क्या यह उनका आखिरी सीजन है? हालांकि, इस पर धोनी ने मजेदार जवाब दिया था। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ”आपने फैसला किया है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल है, मैंने नहीं।

सहवाग ने धोनी के रिटायरमेंट वाले सवाल पर क्या कहा?
इससे पहले भी कई बार पत्रकार और कमेंटेटर धोनी से उनके संन्यास को लेकर सवाल पूछ चुके हैं। सहवाग ने इन सवालों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर यह उनका आखिरी साल है फिर भी उन्हें इस तरह के सवालों को नकार देना चाहिए और जवाब नहीं देना चाहिए। सहवाग ने कहा कि धोनी को जब लगेगा, वह खुद ही इन सवालों के जवाब दे देंगे।

सहवाग ने एक क्रिकेट शो के दौरान कहा- मुझे समझ नहीं आया कि लोग पूछते भी क्यों हैं? यहां तक कि अगर यह उनका आखिरी साल है भी तो आपको किसी खिलाड़ी से क्यों पूछना है? यह उनकी कॉल है, उन्हें लेने दो! शायद वह धोनी से सिर्फ यह जवाब पाना चाहते थे कि यह वास्तव में उनका आखिरी सीजन था। ये उनका आखिरी साल है या नहीं, ये सिर्फ एमएस धोनी ही जानते हैं।

चेन्नई बनाम लखनऊ मैच में क्या हुआ?

आईपीएल 2023 में लखनऊ और चेन्नई के मुकाबले में पहली बार ऐसा हुआ जब कोई भी टीम जीत नहीं हासिल कर सकी और दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटना पड़ा। इस मैच से पहले ही बारिश की आशंका जताई जा रही थी और हुआ भी ऐसा ही। लखनऊ की पारी खत्म होने से ठीक पहले बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा। इसके बाद बारिश की वजह से आगे का खेल नहीं हो सका और मैच रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।

इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 125/7 का स्कोर बनाया था। ऐसे में मैच होने पर चेन्नई की टीम को 130 रन के आस-पास लक्ष्य मिलने की संभावना थी और धोनी की टीम आसानी से यह मैच जीत सकती थी। हालांकि, बारिश की वजह से लखनऊ को फायदा हो गया और चेन्नई को एक अंक का नुकसान हुआ। वहीं, राजस्थान की टीम को इस मैच के रद्द होने से ज्यादा नुकसान हुआ, क्योंकि यह टीम अब चौथे स्थान पर आ गई है।

अंक तालिका का हाल
अंक तालिका में गुजरात की टीम नौ मैच में छह जीत और 12 अंक के साथ शीर्ष पर है। वहीं, लखनऊ की टीम 10 मैच में पांच जीत और एक बेनतीजा मुकाबले के साथ 11 अंक हासिल कर चुकी है। चेन्नई का भी यही हाल है, लेकिन लखनऊ बेहतर नेट रन रेट के साथ दूसरे और चेन्नई तीसरे स्थान पर है। राजस्थान की टीम ने नौ में से पांच मैच जीते हैं और 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। बैंगलोर और मुंबई 10-10 अंक लेकर पांचवें और छठे स्थान पर है। पंजाब भी 10 अंक लेकर सातवें, कोलकाता छह अंक के साथ आठवें, हैदराबाद छह अंक के साथ नौवें और दिल्ली भी छह अंक के साथ 10वें स्थान पर है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news