Search
Close this search box.

नीट यूजी का एडमिट कार्ड जारी, सात मई को 20 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा

Share:

NEET UG Admit Card 2023 Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2023) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

NEET UG Admit Card 2023 Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2023) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। नीट यूजी हॉल टिकट 2023 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीट आवेदन फॉर्म 2023 संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

20 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 आगामी सात मई, रविवार को 497 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। जिसमें 20 लाख 59 हजार परीक्षार्थी पेन पेपर मोड में परीक्षा देंगे। इस वर्ष नीट परीक्षा में गत वर्ष की तुलना में 1,86,653 परीक्षार्थी अधिक पंजीकृत हुए हैं।

परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान

सभी सेंटर्स पर परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक प्रवेश कार्ड पर दिए गए समयानुसार प्रवेश दिया जाएगा। दोपहर 1:30 बजे सभी केंद्रों के मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। पेपर दोपहर 02 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगा। परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र, पानी की पारदर्शी बोतल, सरकार द्वारा जारी आईडी दिखाकर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थी को पेन सेंटर पर ही दिए जाएंगे। परीक्षार्थी को केवल टेक्स्ट बुकलेट लेकर ही बाहर जाएंगे।

NEET UG एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर NEET UG एडमिट कार्ड 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • विवरण जमा करने के बाद, नीट यूजी प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब इसे डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news