जेडवीसी इंडिया की पैरेंट फर्म जूम वीडियो कम्युनिकेशंस को यूनिफाइड लाइसेंस विद एक्सेस-पैन इंडिया, एनएलडी नेशनल लॉन्ग डिस्टेंस और आईएलडी-इंटरनेशनल लॉन्ग डिस्टें का लाइसेंस डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (डीओटी) से मिला है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने एक बयान के जरिए दी है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस देने वाली कंपनी Zoom ने भारतीय बाजार के लिए टेलीकॉम सर्विस का लाइसेंस हासिल कर लिया है। अब Zoom पूरे देश में टेलीकॉम सर्विस दे सकती है। जूम वीडियो कम्युनिकेशन (ZVC) ने लाइसेंस हासिल करने की पुष्टि भी की है। Zoom अपने एप और वेबसाइट के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंस की सुविधा देती
जेडवीसी इंडिया की पैरेंट फर्म जूम वीडियो कम्युनिकेशंस को यूनिफाइड लाइसेंस विद एक्सेस-पैन इंडिया, एनएलडी नेशनल लॉन्ग डिस्टेंस और आईएलडी-इंटरनेशनल लॉन्ग डिस्टें का लाइसेंस डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (डीओटी) से मिला है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने एक बयान के जरिए दी है।
इस लाइसेंस के तहत Zoom क्लाउड आधारित प्राइवेट ब्रांच एक्सचेंज (PBX) के जरिए Zoom Phone की सुविधा दे सकती है जो कि मल्टीनेशनल कॉरपोरेशन (MNCs) और बिजनेस के लिए होगा। PBX पर एक लोकल टेलीफोन एक्सचेंज की तरह काम करेगा और कॉन्फ्रेंस कॉल को मैनेज करेगा। वैसे आपको बता दें कि जूम की टेलीफोन सर्विस जियो और एयरटेल की तरह नहीं होगी। यह सिर्फ बिजनेस के लिए होगी।
कंपनी के बयान के मुताबिक Zoom Phone ने 2023 में साल-दर-साल के हिसाब से 100 फीसदी हासिल किया है। इसके 5.5 मिलियन यूजर्स हो चुके हैं। Zoom ने इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन प्रोवाइडर से साझेदारी की ही और करीब 47 देशों में कंपनी अपनी टेलीकॉम सर्विस दे रही है।