Search
Close this search box.

इन 10 किरदारों ने अनुष्का शर्मा को बनाया सुपरस्टार, ‘तानी पार्टनर’ से ‘ममता’ तक का रोमांचक सफर

Share:

साल 2008 में यश राज फिल्म्स की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को इंडस्ट्री में 15 साल हो गए हैं। पहली फिल्म से ही अनुष्का को हिंदी फिल्मों के बादशाह शाहरुख खान के साथ ब्रेक मिला। अनुष्का एक ऐसी बहुमुखी प्रतिभा की अभिनेत्री हैं जिन्होंने रोमांस, ऐक्शन और हास्य जैसी कई जॉनर में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया है। अपनी अदाकारी से अनुष्का ने यह सिद्ध किया कि वह क्लासी तथा मासी हर तरह के दर्शक अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं। आज उनके जन्मदिन पर चलिए जानते हैं अनुष्का के 10 ऐसी सर्वश्रेष्ठ भूमिकाओं के बारे में जहां उन्होंने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया..

Anushka Sharma Birthday These 10 characters made actress superstar exciting journey from Tani Partner to Mamta

रब ने बना दी जोड़ी 
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अनुष्का को साल 2008 में उनके करियर का पहला ब्रेक मिला। इस फिल्म में उनके साथ हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार शाहरुख खान उनके हीरो के किरदार में देखने को मिलते हैं। शाहरुख खान जैसे बड़े अभिनेता के सामने अपने अदाकारी का जादू दिखा पाना कोई आसान बात नहीं है।  लेकिन अनुष्का को सक्रीन पर देख कर आप एक बार भी नहीं कह सकते हैं कि यह उनकी पहली फिल्म है। ‘तानी पार्टनर’ के किरदार में उन्होंने लोगों के दिल में अपनी जो जगह बनाई  उसने ही उनके लिए आगे बड़ी फिल्मों का रास्ता खोला।

Anushka Sharma Birthday These 10 characters made actress superstar exciting journey from Tani Partner to Mamta

बैंड बाजा बारात    
‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘बदमाश कंपनी’ के बाद अनुष्का ने  साल 2010 में  एक बार फिर फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से यश राज फिल्म्स में वापसी की। यह फिल्म मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी है। आपको बता दें कि इस फिल्म से रणवीर सिंह ने बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में अनुष्का, श्रुति नाम की एक ऐसी जवान लड़की के किरदार में दिखती हैं जो अपने साथी (रणवीर) के साथ वेडिंग प्लानर का बिजनेस चलाती है। फिल्म में अनुष्का अपने किरदार के जरिए बताती हैं कि कैसे एक महिला के जीवन में उसके निजी जिंदगी के साथ उसका करियर भी उतना ही जरूरी है। ‘बैंड बाजा बारात’ अनुष्का के करियर की सबसे अच्छी फिल्मों में देखी जाती है।

Anushka Sharma Birthday These 10 characters made actress superstar exciting journey from Tani Partner to Mamta

जब तक है जान 
साल 2012 में आई यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जब तक है जान’ में अनुष्का एक बार फिर शाहरुख खान के साथ नजर आती हैं। इस फिल्म में अनुष्का और शाहरुख खान के अलावा कटरीना कैफ भी देखने को मिलती हैं।  फिल्म में अनुष्का ‘अकीरा’ नाम की एक लड़की के किरदार में हैं जो नेशनल जियोग्राफी चैनल में इंटर्न है। अनुष्का ने फिल्म में सेकंड लीड के तौर पर खूबसूरत किरदार निभाया जिसके लिए उन्हें  सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

Anushka Sharma Birthday These 10 characters made actress superstar exciting journey from Tani Partner to Mamta

5

पी के (PK)
साल 2014 में आई राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पीके’ (PK) अनुष्का की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल है। फिल्म को कई तरह के विवादों का भी सामना करना पड़ा था क्योंकि इस पर कथित रूप से धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप था। इस फिल्म में अनुष्का ने ‘जग्गू’ नाम की एक निडर पत्रकार के किरदार में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। अनुष्का के साथ इस फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान सहित सुशांत सिंह राजपूत और बमन ईरानी जैसे मंझे हुए कलाकार भी देखने को मिलते हैं। इस फिल्म से अनुष्का ने अपने किरदार के जरिए देश दुनिया से खूब तारीफें बटोरी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news