अनुपम खेर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता हैं। वह अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता पिछले कई दशक से फिल्मों में हर तरह के रोल के जरिए अपने दर्शकों का मनोरंजन किया है। अभिनेता तमाम विषयों पर अपने विचार खुलकर रखने के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्मों के बायकॉट ट्रेंड पर भी खुलकर बात की है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने इस ट्रेंड को खत्म करने का भी तरीका सुझाया।
अनुपम खेर ने हाल ही में एक न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने फिल्मों के बायकॉट होने पर बात की। अभिनेता ने कहा कि अगर आपकी फिल्म अच्छी होगी तो जरूर चलेगी। अच्छी फिल्मों पर बायकॉट ट्रेंड का कोई असर नहीं होता है। अनुपम खेर ने आगे कहा कि सभी को अभिव्यक्ति की आजादी और अपनी बात रखने का अधिकार जरूर है, लेकिन उसके बाद की स्थिति से गुजरने का भी एहसास होना चाहिए।
अभिनेता ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर निशाना साधते हुए कहा, लाल सिंह चड्ढा वास्तव में खराब फिल्म थी। लेकिन आमिर खान की पीके वास्तव में अच्छी फिल्म थी। इसलिए बायकॉट ट्रेंड का असर फिल्मों पर तब तक नहीं हो सकता है, जब तक आपकी फिल्म अच्छी है। इस ट्रेंड को खत्म करने का तरीका यही है कि आप अपना काम अच्छे से करें।
बीते दिनों अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए सात कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, लेकिन फिल्म को एक भी कैटेगरी में अवॉर्ड नहीं मिला। ऐसे में अभिनेता ने उसपर अपना गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने लिखा था, इंतजार एक महंगा तोहफा है इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से न रखें।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर बहुत जल्द कंगना रणौत की फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाले हैं। कंगना ने इस फिल्म का डायरेक्शन खुद किया है। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और जल्द वह सिनेमाघरों में रिलीज होगी।