अतीक अहमद के जेल में बंद दो बेटों उमर, अली समेत छह लोगों पर रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट सात दिन पहले हिरासत में लिए गए बिल्डर मो. मुस्लिम की तहरीर पर लिखी गई है।
अतीक अहमद के जेल में बंद दो बेटों उमर, अली समेत छह लोगों पर रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट सात दिन पहले हिरासत में लिए गए बिल्डर मो. मुस्लिम की तहरीर पर लिखी गई है। आरोप है कि धूूमनगंज के देवघाट स्थित पैतृक जमीन न देने पर आरोपियों ने उसे अगवा कर अतीक के चकिया स्थित कार्यालय पर ले जाकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी।वादी ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि देवघाट में उसकी बेशकीमती पैतृक जमीन है। इसकी कीमत 15 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। अतीक चाहता था कि वह यह जमीन उसे दे दे। जबकि वह इसके लिए राजी नहीं था। इसी को लेकर उसे धमकाया व प्रताड़ित किया जाता रहता था। इसी को लेकर 2007 में वह लखनऊ चला गया। हालांकि इसके बाद भी प्रताड़ित किया जाता रहा।
खुल्दाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है मुस्लिम
मो. मुस्लिम खुल्दाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर कुल 16 मुकदमे धूमनगंज, कर्नलगंज, खुल्दाबाद, करेली में दर्ज हैं। उस पर लखनऊ के वजीरगंज थाने में भी केस दर्ज है। उस पर गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है। पिछले साल उमेश पाल ने भी उस पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में नामजद कराया था। इसके अलावा सूरजपाल ने भी 20 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज कराया था। एक अन्य सुमन देवी ने धोखाधड़ी व जमीन कब्जाने, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य आरोपों में मो. मुस्लिम समेत अन्य पर केस दर्ज कराया था।