Search
Close this search box.

उमेश पाल की हत्या के बाद असद ने फोन पर कहा था- मेरा मोबाइल छिपा देना

Share:

उमेश पाल हत्याकांड में लखनऊ से हिरासत में लिए गए आतिन जफर ने बताया है कि उमेश की हत्या के बाद असद ने उसे फोन करके उसका मोबाइल फोन छिपाने के लिए कहा था। पुलिस ने आतिन की निशानदेही पर असद का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

उमेश पाल हत्याकांड में लखनऊ से हिरासत में लिए गए आतिन जफर ने बताया है कि उमेश की हत्या के बाद असद ने उसे फोन करके उसका मोबाइल फोन छिपाने के लिए कहा था। पुलिस ने आतिन की निशानदेही पर असद का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। अभी उससे आगे पूछताछ हो रही है। खुल्दाबाद निवासी आतिन पिछले कुछ बरस से लखनऊ में माफिया अतीक के बेटे असद के साथ उसके फ्लैट में रहने लगा था। परछाईं बनकर उसके साथ चलता था। आतिन का पिता जफरउल्लाह देवरिया में मोहित जायसवाल अपहरण कांड में आरोपी है और वर्तमान में लखनऊ जेल में बंद है।आतिन पर आरोप है कि उसने उमेश पाल की हत्या वाले दिन असद के डेबिट कार्ड का लखनऊ में इस्तेमाल किया था। सूत्रों के मुताबिक, उसने पैसे निकालने की बात कबूली भी है। पूछताछ में यह भी बताया है कि उमेश की हत्या के बाद असद ने उसे फोन करके कहा था कि उसका मोबाइल फोन कहीं छिपा दे। डेबिट कार्ड भी कहीं फेंक देने के लिए कहा था। हालांकि, उस वक्त ज्यादा बात नहीं हुई। उसने कहा था कि जल्द ही वह फिर बात करेगा। हालांकि, आगे फोन नहीं आया।

नंबर की पड़ताल में जुटी पुलिस
आतिन ने बताया है कि असद ने किसी दूसरे के नंबर से फोन किया था। पुलिस पता लगा रही है कि आखिर वह नंबर किसका था। क्या असद ने कोई नया नंबर लिया था या अपने किसी करीबी के फोन से कॉल किया था। यदि यह किसी करीबी का नंबर है तो हत्याकांड में उसकी भी कोई भूमिका हो सकती है। पुलिस ऐसे शख्स का पता करके पूछताछ करेगी।

असद ने कहा था…जरूरी काम से जा रहा है प्रयागराज
सूत्रों का कहना है कि आतिन खुद को निर्दोष भी बताता रहा। उसने दावा किया कि असद ने उमेश पाल हत्याकांड के संबंध में उससे कुछ नहीं बताया था। सिर्फ इतना ही कहा था कि वह जरूरी काम से प्रयागराज जा रहा है, जल्द लौट आएगा। उमेश की हत्या के बाद फोन पर भी उसने कुछ नहीं बताया था। डेबिट कार्ड से रुपये निकालने की वजह पूछने पर उसने कहा कि उसे इसकी जरूरत थी। फिलहाल पुलिस उसकी भूमिका की तलाश में जुटी है।

कॉल डिटेल से सामने आएगी हकीकत
आतिन जो भी बयान दे, लेकिन उमेश पाल हत्याकांड में उसकी भूमिका मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) से स्पष्ट होगी। पुलिस इसे निकलवा रही है। कॉल डिटेल से ही साफ हो सकेगा कि उमेश पाल की हत्या से पहले आतिन किसके संपर्क में रहा।

फोन पुलिस के पास, कौन वायरल कर रहा वीडियो? 
असद के जिस फोन की बरामदगी पुलिस ने की है, उसमें रिकॉर्ड वीडियो आखिर सार्वजनिक कैसे हो रहे हैं? इन्हें कौन कर रहा है, क्यों कर रहा है? दो दिन पहले वायरल हुए एक वीडियो में एक युवक के कपड़े उतारकर पिटाई की जा रही है। बेल्ट लेकर पीटने वाले असद और उसके गुर्गे बताए गए। सूत्रों का कहना है कि यह वीडियाे असद के उसी मोबाइल फोन से मिला है, जो आतिन ने बरामद कराया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news