भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) की चयन समिति ने इस चैंपियनशिप के लिए अनुभवी खिलाड़ियों को ज्यादा जगह दी है। टीम में पांच पुरुष और छह महिला खिलाड़ी शामिल हैं। इस चैंपियनशिप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका के डरबन शहर में होगा।
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शरत कमल और मनिका बत्रा 20 मई से 28 मई तक चलने वाली विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में 11 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। टीम में पांच पुरुष और छह महिला खिलाड़ी शामिल हैं। इस चैंपियनशिप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका के डरबन शहर में होगा।
भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) की चयन समिति ने इस चैंपियनशिप के लिए अनुभवी खिलाड़ियों को ज्यादा जगह दी है। भारतीय पुरुष टीम में विश्व के 50वें नंबर के खिलाड़ी जी साथियान, 55वें नंबर के खिलाड़ी शरत कमल, मानुष शाह, हरमीत देसाई और मानव ठक्कर शामिल हैं। वहीं, महिला टीम में विश्व की 40वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला, सुतीर्था मुखर्जी, रीथ, अर्चना और दिव्या शामिल हैं।
साथियान, शरत, मानुष और हरमप्रीत पुरुष एकल और युगल में खेलेंगे। साथियान युगल में शरत के साथ जबकि मानुष ने अपनी जोड़ी हरमीत के साथ बनाई है। मनीका, श्रीजा, सुतीर्था और रीथ एकल में खेलेंगी। हालांकि मनिका ने अर्चना कामत जबकि श्रीजा ने दिव्या के साथ युगल में जोड़ी बनाई है। साथियान और मनिका की जोड़ी मिश्रित युगल में खेलेगी जबकि दूसरी जोड़ी मानव और अर्चना की होगी।