Search
Close this search box.

बर्नार्ड अरनॉल्ट ने उत्तराधिकारी चुनने के लिए पांच बच्चों का लिया ऑडिशन, जानें लंच के दौरान क्या हुआ

Share:

लंच के दौरान अर्नाल्ट ने प्रभावी रूप से यह देखने के लिए अपने बच्चों का ऑडिशन लिया कि कौन उनके लग्जसरी साम्राज्य हो अच्छे से संभाल सकता है। ब्लूमबर्ग बिलेनियम इंडेक्स के अनुसान अर्नाल्ट पिछले साल टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे। बीते 19 अप्रैल को उनकी संपत्ति 208 अरब डॉलर थी।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्ट ने अपने लग्जरी ब्रांड का साम्राज्य चलाने के लिए लंच के दौरान अपने पांच बच्चों का ऑडिशन लिया। कहा जा रहा है कि लुई वीटॉन (एलवीएमएच) के अध्यक्ष और सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कथित तौर पर लुई वीटॉन के मुख्यालय में एक निजी भोजन कक्ष के अंदर दोपहर के भोजन के लिए अपने पांच बच्चों से मिले थे।दोपहर के भोजन के समय हुई यह मुलाकात 90 मिनट तक चली थी इस दौरानर फ्रांसीसी अरबपति ने अपने आईपैड बातचीत की चर्चा शुरू कर अपने बच्चों से लग्जरी व्यापार साम्राज्य को चालने की रणनीति पर सलाह मांगे। इस दौरान 74 साल के अरबपति अपने पांच बच्चों में सभी के पास गए और उनसे सलाह-मशविरा किया। जानकारों का मानना है कि अर्नाल्ट एलवीएमच के विभिन्न प्रबंधकों पर अपने बच्चों की राय चाहते थे। इसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि एलवीएमएच के असंख्य ब्रांडों में से एक में यह बदलाव का समय है।

लंच के दौरान अरनॉल्ट ने प्रभावी रूप से यह देखने के लिए अपने बच्चों का ऑडिशन लिया कि कौन उनके लग्जसरी साम्राज्य हो अच्छे से संभाल सकता है? ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसान अरनॉल्ट पिछले साल टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे। बीते 19 अप्रैल को उनकी संपत्ति 208 अरब डॉलर थी।

अरनॉल्ट ने एक इंजीनियर के रूप में की थी करियर की शुरुआत

लुई विटॉन मोएट हेनेसी (LVMH) दुनिया में लग्जरी उत्पादों के मामले में एक बड़ा नाम है। यह ब्रांड एलवीएमएच के नाम से मशहूर है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट इसी कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ हैं। 5 मार्च 1949 को फ्रांस के रूबैक्स स्थित एक कारोबारी परिवार में पैदा हुए अरनॉल्ट ने अपने करियर की शुरुआत एक इंजीनियर के रूप में की थी। उन्होने इकोले पॉलिटेक्निक से पढ़ाई करने के बाद फेरेट सविनेल कंस्ट्रक्शन कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम शुरू किया था। अपने काम के दम पर 1978 में तमाम प्रमोशन हासिल करते हुए वे इस कंपनी के अध्यक्ष के पद पर पहुंचे। वे 1984 तक इस कंपनी के लिए काम करते रहे। उन्होंने इस दौरान फिइनांसियर अगाचे होल्डिंग कंपनी का खाका तैयार किया। उसके बाद फैशन की दुनिया में उनकी दिलचस्पी दिन-प्रतिदिन बढ़ती चली गई। थोड़े ही समय में उन्होंने एक लग्जरी ब्रांड को विकासित कर उसे एक मुनाफ कमाने वाला ग्रुप बना दिया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news