Elon Musk: टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) की हालिया सफलता को लेकर ट्वीट करते हुए एजेंसी को बधाई दी है। इसरो ने अपने पोलर सैटेलाइट लॉन्चिंग व्हीकल (पीएसएलवी) के जरिए सिंगापुर के दो उपग्रहों को लॉन्च किया था। इसी को लेकर इसरो ने रविवार को एक ट्वीट किया।
टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) की हालिया सफलता को लेकर ट्वीट किया है। मस्क ने इसरो के एक ट्वीट पर रिप्लाई में एजेंसी को बधाई दी है। गौरतलब है कि हाल ही में इसरो ने अपने पोलर सैटेलाइट लॉन्चिंग व्हीकल (पीएसएलवी) के जरिए सिंगापुर के दो उपग्रहों को लॉन्च किया थागौरतलब है कि एलन मस्क बीते कुछ दिनों में भारत और भारत से जुड़ी बातों पर काफी कमेंट कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में जनसंख्या के मामले में भारत के चीन से आगे निकल जाने के मुद्दे पर भी ट्वीट किया था।
इसरो के पीएसएलवी-सी55 मिशन को शनिवार को प्रक्षेपित किया गया और यह अंतरिक्ष एजेंसी का इस साल का तीसरा बड़ा प्रक्षेपण है। पीएसएलवी-सी55 ने उड़ान भरी और पूर्व दिशा में कम झुकाव वाली कक्षा में प्रवेश किया। यह 228 टन के पीएसएलवी के लिए 57 वीं उड़ान थी, जिसने उपग्रह प्रक्षेपण के लिए खुद को एक विश्वसनीय और लागत प्रभावी विकल्प के रूप में स्थापित किया है।दोनों उपग्रहों को सिंगापुर सरकार के लिए विकसित किया गया था और उनका वजन संयुक्त रूप से 757 किलोग्राम था। प्राथमिक पेलोड टेलियोस -2 था, जो एक सिंथेटिक एपर्चर रडार (एसएआर) है जो 1 मीटर पूर्ण-ध्रुवीय रिज़ॉल्यूशन इमेजिंग के साथ सभी मौसम, दिन और रात की जानकारी दे सकता है।
इसरो का सफल प्रक्षेपण स्पेसएक्स की ओर से अपनी अगली पीढ़ी के रॉकेट स्टारशिप के परीक्षण के कुछ दिनों के बाद हुआ है। चंद्रमा और मंगल के मिशन के लिए डिजाइन किया गया स्पेसएक्स का रॉकेट प्रक्षेपण के बाद करीब चार मिनट तक आसमान की ओर गया लेकिन उसके बाद उसमें विस्फोट हो गया था।