Search
Close this search box.

सिट्रॉएन की ओर से जल्द आएगी नई एसयूवी, क्रेटा, सेल्टॉस, ग्रैंड विटारा को मिलेगी टक्कर

Share:

सिट्रॉएन की ओर से जल्द ही भारतीय बाजार में नई एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा। नई एसयूवी को किस सेगमेंट में लाया जाएगा और किन खूबियों के साथ एसयूवी आएगी। आइए जानते हैं।

फ्रेंच कार निर्माता सिट्रॉएन की ओर से जल्द ही भारतीय बाजार में नई एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की ओर से इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी गई है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से किस सेगमेंट में किस एसयूवी को लाया जा सकता है।

आएगी नई एसयूवी
सिट्रॉएन की ओर से जल्द ही भारतीय बाजार में नई एसयूवी को लाया जाएगा। कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की गई है। जानकारी के मुताबिक सी3 एयरक्रॉस को कंपनी 27 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है।

किस सेगमेंट में आएगी एसयूवी
जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से जिस एसयूवी को लाया जाएगा। उसे मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें मौजूदा सी3 के कई फीचर्स के साथ ही कुछ नए फीचर्स को भी दिया जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से फीचर्स सहित अन्य जानकारियों को साझा नहीं किया गया है।

कैसी होगी एसयूवीमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई एसयूवी सी3 एयरक्रॉस में कंपनी की ओर से अन्य एसयूवी की तरह ही डीआरएल, स्प्लिट हैडलैंप, प्लास्टिक क्लैडिंग और ड्यूल टोन कलर के विकल्प के साथ लाया जा सकता है। नई एसयूवी सी3 से बड़ी और सी5 एयरक्रॉस के मुकाबले छोटी होगी।

कैसे होंगे फीचर्समीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एसयूवी छह और सात सीटों के विकल्प में भी आ सकती है। जिसके साथ 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबीएस, ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे कई फीचर्स को दिया जाएगा।

कैसा होगा इंजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इसमें भी दो इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। पहला विकल्प 1.2 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन होगा। इस इंजन से एसयूवी को 80 बीएचपी के आस-पास की ताकत मिलेगी। वहीं दूसरे विकल्प के तौर पर 1.2 लीटर का ही पेट्रोल टर्बो इंजन मिल सकता है। इस इंजन से एसयूवी को 120 बीएचपी के आस-पास की ताकत मिलेगी। दोनों ही इंजन को पांच स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया जा सकता है।
कितनी होगी कीमत
कंपनी की ओर से इसकी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसका सीधा मुकाबला ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर जैसी मिड साइज एसयूवी के साथ हो सकता है। ऐसे में इसकी शुरूआती कीमत भी करीब 12 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news