Search
Close this search box.

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, कंपनी ने किया यह खास काम

Share:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा भारत ने अपनी एसयूवी और एमपीवी की बढ़ती मांग को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। जिससे ग्राहकों को फायदा हो सकता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से क्या फैसला किया गया है।

किया यह फैसला

toyota innova hycross and fortuner production increase for reduce waiting period, know details

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा भारत की ओर से एमपीवी और एसयूवी की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए बड़ा फैसला किया गया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से वाहनों के प्रोडक्शन को बढ़ाया गया है।

किनका बढ़ेगा प्रोडक्शन
toyota innova hycross and fortuner production increase for reduce waiting period, know details

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और टोयोटा फॉर्च्यूनर के प्रोडक्शन को बढ़ाया गया है। कंपनी की ओर से एमपीवी और एसयूवी के प्रोडक्शन को 380 यूनिट्स से बढ़ाकर 510 यूनिट्स करने का फैसला किया गया है। इसके लिए कंपनी ने बेंगलुरू के बिदादी प्लांट में तीसरी शिफ्ट को शुरू किया गया है। इस फैसले के बाद उम्मीद है कि कंपनी इस साल 3.20 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

अस्थाई तौर पर बंद की थी बुकिंग

toyota innova hycross and fortuner production increase for reduce waiting period, know details

टोयोटा की ओर से कुछ समय पहले इनोवा हाईक्रॉस के लिए बुकिंग को अस्थाई तौर पर बंद करने की घोषणा की गई थी। तब कंपनी ने कहा था कि वह आठ अप्रैल से इनोवा हाइक्रॉस के टॉप एंड वेरिएंट्स – ZX और ZX (O) की बुकिंग अस्थायी रूप से रोक रही है। ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि एमपीवी के लॉन्च के कुछ महीने के भीतर ही सभी वैरिएंट्स को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि आपूर्ति से जुड़ी हुई चुनौतियों के कारण इसके कुछ वैरिएंट्स की बुकिंग को अस्थाई तौर पर बंद किया गया था।
बिक्री में हुई बढ़ोतरी
toyota innova hycross and fortuner production increase for reduce waiting period, know details

वित्त वर्ष 2023 की समाप्ति पर कंपनी की ओर से बिक्री के आंकड़ें जारी किए गए थे। कंपनी के मुताबिक बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने 41 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 174015 यूनिट्स की बिक्री की थी। जबकि उसके पहले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने 123770 यूनिट्स की बिक्री की थी।
कितना है वेटिंग पीरियड

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news