सेविला अपने देश की लीग ‘ला लिगा’ में 13वें स्थान पर है। वहीं, मैनचेस्टर यूनाइटेड इंग्लिश प्रीमियर लीग में तीसरे स्थान पर है। सेविला ने हमेशा यूरोपा लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। उसके खाते में सर्वाधिक छह खिताब है।
सेविला ने 2020 में सेमीफाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराया था। अब एक बार फिर यूनाइटेड की टीम उसका शिकार बन गई। सेविला भले ही अपनी घरेलू लीग में खराब प्रदर्शन कर रही है, लेकिन यूरोपा लीग में उसने यह साबित कर दिया कि वह क्यों इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार चैंपियन बनी है।
नसेरी ने दागे तीन गोल
सेविला के लिए क्वार्टर फाइनल के दूसरे लेग में मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए यूसुफ एन-नसेरी ने दो गोल दागे। उन्होंने आठवें और 81वें मिनट में गोल किया। 47वें मिनट में लॉक बेड ने सेविला के लिए दूसरा गोल किया था। मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराने के बाद अब सेमीफाइनल में सेविला का सामना इटली के युवेंटस से होगा। युवेंटस ने क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल के क्लब स्पोर्टिंग को हराया।
एक अन्य क्वार्टर फाइनल में इटली के क्लब रोमा ने नीदरलैंड के फेनूर्ड को बाहर कर दिया। पहले लेग में फेनूर्ड ने 1-0 से जीत हासिल की थी। दूसरे लेग का मुकाबला रोमा के होमग्राउंड पर खेला गया। अपने प्रशंसकों के बीच रोमा ने जबरदस्त खेल दिखाया। रोमा ने 4-1 से मैच को जीत लिया। उसके लिए लियानार्डो स्पिनजोला ने 60वें मिनट, पाउलो डाइबाला ने 89वें मिनट, स्टीफन एल शरावे ने एक्स्ट्रा टाइम (101वें मिनट) और लोरेंजो पेलिग्रिनी ने एक्स्ट्रा टाइम (109वें मिनट) में गोल किया। फेनूर्ड के लिए इकलौता गोल इगोल पाइक्साओ ने 80वें मिनट में गोल किया। दोनों लेग को मिलाकर रोमा ने 4-2 से मैच को अपने नाम किया। रोमा का मुकाबला सेमीफाइनल में जर्मनी के क्लब लेवरकुसेन से होगा।
मोरिन्हो ने किया कमाल
रोमा के मैनेजर जोस मोरिन्हो ने टीम को पिछले साल यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग में जीत दिलाई थी। इस बार टीम को यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है। वहीं, इटली के लीग सीरी-ए में रोमा को शीर्ष-4 में पहुंचा रखा है। अगर रोमा की टीम सीरी-ए में शीर्ष चार में रहती है या यूरोपा लीग जीत लेती है तो वह अगले सीजन में चैंपियंस लीग में खेलेगी। मोरिन्हो की कोचिंग का ही कमाल है कि पिछले कुछ सालों से खराब प्रदर्शन करने वाली रोमा की टीम अब काफी मजबूत हो गई है।