Search
Close this search box.

बालों के लिए बेहद फायदेमंद हैं आलू के छिलके, जानें इसके इस्तेमाल का सही तरीका

Share:

Hair Care : आलू एक ऐसी सब्जी है, जो हर घर में तकरीबन रोज बनाई जाती है। लगभग सभी लोगों को ये पसंद भी आती है। आलू में प्रोटीन, कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट, पोटेशियम, विटामिन सी, विटामिन बी -6, नियासिन और थियामिन समेत कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि आलू का इस्तेमाल करके इसके छिलकों को लोग फेंक देते हैं। आलू के पोषक तत्वों के बारे में तो हम सभी को पता होता है, पर क्या आप जानते हैं कि आलू के छिलकों में कुछ ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

बालों के लिए आलू छिलके बालों के लिए बेहद गुणकारी होते हैं। तो अगर आप भी अपने बालों का ध्यान रखने के लिए हजारों रुपये लगा चुके हैं लेकिन फिर भी फायदा नहीं मिल रहा तो आइए आपको बालों में आलू के छिलके का इस्तेमाल करना सिखाते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

Hair Care Tips in Hindi Know Potato Peel Benefit for Hair How to Use Lifestyle Tips in Hindi

हेयर मास्क बनाने के लिए सामान

1 कप आलू के छिलके
2 चम्मच शहद
1 चम्मच एलोवेरा जेल

Hair Care Tips in Hindi Know Potato Peel Benefit for Hair How to Use Lifestyle Tips in Hindi
ऐसे बनाएं छिलकों से हेयर मास्क

आलू के छिलके से हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले छिलकों को अच्छे से धो लें।  अब इसे अच्छे से 10 मिनट तक उबालने के बाद छिलकों को पानी से अलग कर अच्छे से मैश कर लें। आखिर में इसमें शहद और एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके मास्क को अपने बालों में लगाएं। जल्द ही आपको फायदा दिखने लगेगा।

Hair Care Tips in Hindi Know Potato Peel Benefit for Hair How to Use Lifestyle Tips in Hindi
हेयर कलर बनाने के लिए समान

1 बाउल हिना पाउडर
2 बड़ा चम्मच आलू के छिलके का पाउडर
1 चम्मच सेब का सिरका

Hair Care Tips in Hindi Know Potato Peel Benefit for Hair How to Use Lifestyle Tips in Hindi
ऐसे बनाएं हेयर कलर

आलू के छिलकों से हेयर कलर बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में हिना पाउडर और आलू के छिलके डालकर मिक्स कर लें। अब इसमें सेब का सिरका डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इस हेयर कलर को बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसमें पानी नहीं मिलाया जाएगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news