

अगर आपके चेहरे का शेप डायमंड आकार का है, तो आप पर लंबे लटकने वाले इयररिंग्स काफी ज्यादा प्यारे लगेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि चीकबोन की तुलना में ऐसे लोगों का माथा कम चौड़ा होता है। ऐसे में लंबे इयररिंग ही बेस्ट दिखेंगे।

हार्ट शेप आकार के चेहरे पर चौड़े बॉटम और टॉप पर संकरे, शैलेंडियर या लॉन्ग टीयरड्रॉप ईयररिंग्स सूट करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे लोगों की जॉ-लाइन काफी अच्छी होती है।

अगर आपका चेहरा लंबा है और आप इसे भरा लुक देना चाहती हैं तो लंबे हूप्स, स्टड, क्लस्टर्ड ईयररिंग्स और स्टोन लगे हुए छोटे डैंगल ईयररिंग पहन सकती हैं।

अगर आपके चेहरे का आकार गोल है, तो आप भी लंबे इयररिंग्स की पहनें। ये आप पर काफी जचेंगे।

अगर आपका चेहरा अंडाकार है तो आप पर स्टड, टीयरड्रॉप और हल्के ट्राईएंगुलर शेप के इयररिंग्स ज्यादा फबेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे चेहरे वालों का माथा और जॉ-लाइन लगभग एक समान होती है।
