गोरखपुर जिले में चौरीचौरा थाने के हिस्ट्रीशीटर व फुटहवा इनार निवासी पिंटू जायसवाल ने बिना रुपये दिए ही जमीन की रजिस्ट्री करा ली। आरोप है कि 1.12 करोड़ रुपये कीमत की जमीन के बदले एक रुपया भी नहीं दिया गया। जनता दरबार में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरी खास निवासी खेदू ने मुख्यमंत्री जनता दरबार में प्रार्थना पत्र दिया था। बताया था कि सोनबरसा खुर्द स्थित 0.339 हेक्टेयर जमीन को पिंटू पुत्र राजाराम जायसवाल से 1.12 करोड़ में बेचने का उसने सौदा किया था। 27 मार्च 2023 को पिन्टू जायसवाल ने चौरीचौरा तहसील में स्टैंप पेपर तैयार करा लिया। पीड़ित ने उससे कहा कि बैनामे में 1.12 करोड़ रुपये में खरीदने की बात नहीं लिखा है। जिस पर पिन्टू जायसवाल ने कहा कि इतना ज्यादा पैसा रजिस्ट्री में दिखाएंगे तो स्टांप शुल्क ज्यादा लगेगा और उसने दस लाख रुपये का चेक दिया।
कहा कि बाकी एक करोड़ दो लाख रुपया बैंक खाते में धीरे-धीरे जाता रहेगा। उसकी बातों का विश्वास करके पीड़ित ने जमीन बैनामा कर दिया। आरोप है कि इसके बाद उसने दिया गया 10 लाख का चेक भी ले लिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पैसा मांगने पर जान से मारने का धमकी दे रहा है। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
सात पर जालसाजी का केस
सौदा सात लाख में तय हुआ था उसे एक लाख तत्काल दिया गया था। आरोप है कि सुमित्रा आदि ने यह जमीन फर्जी दस्तावेज लगाकर 28 दिसम्बर 2017 को दूसरे को बेच दी। पुलिस ने सुमित्रा, मुबारक अली, सुभावती देवी, अजित कुमार, पवन व राजकुमार तथा अजीत के ससुर पर केस दर्ज किया है।
आठ लोगों पर धोखाधड़ी कर जमीन बेचने का केस
चौरीचौरा थाना क्षेत्र के रामूडीहा निवासी अजोरा देवी पत्नी सुभाष शाह ने रिश्तेदार जयप्रकाश, द्रौपदी देवी पत्नी जय प्रकाश, वंदना पुत्री जयप्रकाश निवासी डुमरी खास सहित आठ लोगों पर जालसाजी कर जमीन बेचने का केस दर्ज कराया। आरोप है कि आरोपी रवि थापा, मुकेश कुमार को साथ लेकर आया और एक जमीन खरीदने की बात कही। जिसके झांसे में आकर महिला ने हां कह दिया।
इसके बाद आरोपियों ने धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सीलिंग जमीन को संकर्मरणीय भूमिधरी बताकर 65 लाख रुपये लेकर नकली भूस्वामी शमसेर सिंह संधू, सोनू व अरविंदर कौर ने चार बार में बैनामा कर दिया। खारिज दाखिल के समय अजोरा को पता चला कि जमीन सीलिंग की है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आठ आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। ब्यूरो