सपा विधायक इरफान सोलंकी और उसके साथियों की अब तक 68.45 करोड़ की संपत्ति जब्त हो चुकी है। वहीं, कई और संपत्तियां भी पुलिस ने चिन्हित की है, जिनके भौतिक सत्यापन के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर में जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा के घर आगजनी मामले में पुलिस अब तक सपा विधायक और उनके साथी हिस्ट्रीशीटरों की गैंगस्टर एक्ट के तहत 18 करोड़, 47 लाख, चार हजार, 870 रुपये कीमत की संपत्ति जब्त कर चुकी है। इसकी बाजार की कीमत 65 करोड़, पांच लाख, 44 हजार, 673 रुपये आंकी गई है।
इसमें 52 करोड़, 64 लाख, 22 हजार, 42 रुपये की संपत्ति सपा नेत्री के पिता शौकत अली की है। वहीं इरफान सोलंकी की 11 करोड़, 41 लाख, 625 रुपये की है। इसके अलावा पुलिस ने एक करोड, 75 लाख रुपये कीमत की रिजवान सोलंकी और दो करोड़ 75 लाख की हिस्ट्रीशीटर अज्जन की संपत्ति जब्त कर चुकी है।
विधायक इरफान सोलंकी
तीन कार (आईटेन, टाटासफारी, क्रेटा), दो असलहे (रिवाल्वर, राइफल) पांच बैंक खाते , स्वर्ण जयंती विहार योजना में तीन संपत्ति, गाजियाबाद में मधुबन बापूधाम में योजना में एक संपत्ति जब्त की गई है। साथ ही, कई और संपत्तियां भी चिन्हित की गई हैं।
चार बैंक खाते, जाजमऊ गज्जूपुरवा में 295.51 वर्गमीटर में बने तीन अपार्टमेंट, ग्वालटोली सिविल लाइन 54.35 वर्गमीटर में बना फ्लैट, इसके अलावा सीबीसीआईडी परिसर में स्थित 1162.36 वर्गमीटर जमीन जब्त की गई है।
सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी की संपत्ति जब्ती में क्रेटा कार, दो असलहे (रिवाल्वर, राइफल), ऐक्सिस बैंक के दो खाते, स्वर्णजयंती विहार योजना में प्लॉट, रिजवान की पत्नी साहिना ने नाम से आशीयाना कॉलोनी में प्लॉट और फ्लैट शामिल है।
संपत्तियों की जांच में जुटी पुलिस को मुख्तार बाबा की उन्नाव के कटरी पिपरखेड़ा में आठ बीघा जमीन मिली है। पुलिस ने उन संपत्तियों के सत्यापन, रजिस्ट्री और इंतखाब निकालने के लिए लेखपाल से संपर्क किया है। सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।