Search
Close this search box.

इस फ्लॉप पर सुसाइड करने को तैयार थे सतीश कौशिक, लंगोटिया यार को याद कर रोए अनिल कपूर

Share:

अभिनेता अनुपम खेर ने अपने करीबी दोस्त रहे दिवंगत सतीश कौशिक का 67वां  जन्मदिन जुहू के इस्कॉन मंदिर में मनाया। इस दौरान अनिल कपूर, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, नादिरा बब्बर, जूही बब्बर, अनूप सोनी, नीना गुप्ता, शंकर महादेवन, उदित नारायण, साधना सरगम, तलत अजीज, अभिजीत, अनंग देसाई, विवेक अग्निहोत्री, सुभाष घई, करण राजदान, सुधीर मिश्रा, रमेश तौरानी, गणेश जैन, रूमी जाफरी, जॉनी लीवर जैसी हिंदी फिल्म जगत की तमाम हस्तियां शामिल रही और सतीश कौशिक के साथ बिताए अपने अपने अनुभव शेयर किए।

Satish Kaushik Birthday celebration anil kapoor got emotional his daughter vanshika anupam kher neena reached

इस अवसर पर अनिल कपूर द्वारा बनाया गया एक वीडियो दिखाया गया जिसमें अनिल कपूर के साथ सतीश कौशिक के कई फिल्मों के यादगार सीन थे । इस वीडियो को दिखाए जाने के बाद जब अनुपम खेर में अनिल कपूर को सतीश कौशिक की याद में कुछ बोलने के लिए स्टेज पर बुलाया गया तो अनिल कपूर अपने सीट से उठकर स्टेज की तरफ बढ़ते समय ही इतने भावुक हो गए कि फूट फूट कर रो पड़े और वापस आकर अपने सीट पर बैठ गए। वह इतने भावुक नजर आए कि वह कुछ बोल नहीं पा रहे थे ।

Satish Kaushik Birthday celebration anil kapoor got emotional his daughter vanshika anupam kher neena reached

 

दिवंगत सतीश कौशिक के जन्मदिन का इस तरह से आयोजन करने के पीछे वजह यह थी कि जिस तरह से सतीश कौशिक जिंदा दिल और खुश मिजाज इंसान रहे हैं, उसी तरह से मरणोपरांत भी उनका जन्मदिन उसी तरह से हंसी खुशी से मनाया जाए, जैसे वह अपना जन्मदिन पहले से मानते आए हैं। इस अवसर पर गायक शंकर महादेवन, अभिजीत, उदित नारायण, साधना सरगम ने सतीश कौशिक के पसंदीदा गीत स्टेज पर गए। बार- बार अनुपम खेर, अनिल कपूर से कह रहे थे कि आज कुछ तो सतीश कौशिक के बारे में उन्हें बोलना पड़ेगा।

 

Satish Kaushik Birthday celebration anil kapoor got emotional his daughter vanshika anupam kher neena reached

बता दें कि जब सतीश कौशिक की मृत्यु हुई थी, उस समय अनिल कपूर विदेश में शूटिंग कर रहे थे, इसलिए वह न तो सतीश कौशिक के अंतिम संस्कार में और न ही उनकी प्रार्थना सभा में ही शामिल हो पाए थे। स्टेज पर जैसे ही एक सिंगर ने अनिल कपूर की फिल्म का गीत ‘हवा हवाई गाया’, अनिल कपूर स्टेज पर चढ़कर डांस करने लगे। उन्होंने कहा, ‘काफी देर से खुद को तैयार कर रहा था कि स्टेज पर सतीश के बारे में कुछ बोलूं। हमने एक साथ 17 फिल्में की है, इतने किस्से हैं कि पूरी किताब लिख सकते हैं। मुझसे और अनुपम खेर से भी वह बहुत अच्छे कलाकार थे। रोज सुबह उनका फोन आता था और मैं कभी कभी अनुपम खेर की उनसे बुराई भी करता था, लेकिन अब अनुपम खेर की बुराई किससे करूंगा। इतना कहकर वह फिर से भावुक हो गए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news