इस अवसर पर अनिल कपूर द्वारा बनाया गया एक वीडियो दिखाया गया जिसमें अनिल कपूर के साथ सतीश कौशिक के कई फिल्मों के यादगार सीन थे । इस वीडियो को दिखाए जाने के बाद जब अनुपम खेर में अनिल कपूर को सतीश कौशिक की याद में कुछ बोलने के लिए स्टेज पर बुलाया गया तो अनिल कपूर अपने सीट से उठकर स्टेज की तरफ बढ़ते समय ही इतने भावुक हो गए कि फूट फूट कर रो पड़े और वापस आकर अपने सीट पर बैठ गए। वह इतने भावुक नजर आए कि वह कुछ बोल नहीं पा रहे थे ।
बता दें कि जब सतीश कौशिक की मृत्यु हुई थी, उस समय अनिल कपूर विदेश में शूटिंग कर रहे थे, इसलिए वह न तो सतीश कौशिक के अंतिम संस्कार में और न ही उनकी प्रार्थना सभा में ही शामिल हो पाए थे। स्टेज पर जैसे ही एक सिंगर ने अनिल कपूर की फिल्म का गीत ‘हवा हवाई गाया’, अनिल कपूर स्टेज पर चढ़कर डांस करने लगे। उन्होंने कहा, ‘काफी देर से खुद को तैयार कर रहा था कि स्टेज पर सतीश के बारे में कुछ बोलूं। हमने एक साथ 17 फिल्में की है, इतने किस्से हैं कि पूरी किताब लिख सकते हैं। मुझसे और अनुपम खेर से भी वह बहुत अच्छे कलाकार थे। रोज सुबह उनका फोन आता था और मैं कभी कभी अनुपम खेर की उनसे बुराई भी करता था, लेकिन अब अनुपम खेर की बुराई किससे करूंगा। इतना कहकर वह फिर से भावुक हो गए।
वहीं मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने कहा, ‘सतीश कौशिक की एक्टिंग देख देखकर उन्होंने एक्टिंग सीखी है।’ शबाना आजमी ने कार्यक्रम के दौरान ही खुलासा किया कि जब ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ फ्लॉप हुई थी, तो सतीश कौशिक ने एक बार तो आत्महत्या करने का मन बना लिया था।